Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

गोविंदा का दामाद है ये स्टार क्रिकेटर, खूबसूरती में बीवी का नहीं कोई जवाब, धाकड़ बल्लेबाजी है इनकी पहचान

Govinda Son In Law Cricketer: गोविंदा के दामाद इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं और वो आईपीएल 2025 में धाकड़ बल्लेबाजी करते दिखेंगे। गोविंदा के दामाद आईपीएल में शाहरुख खान की टीम केकेआर के लिए खेल चुके हैं।

Govinda
Govinda

Govinda Son In Law Cricketer: क्रिकेट और बॉलीवुड का खास नाता है, एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर्स के अफेयर की जमकर चर्चा होती रहती हैं। आज हम आपको एक ऐसे स्टार क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बॉलीवुड से गहरा नाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम विराट कोहली और केएल राहुल की बात कर रहे थे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, वो रिश्ते में हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर गोविंदा के दामाद हैं। आइए बताते हैं कि हम किस क्रिकेटर के बारे में बात कर रहे हैं।

कौन हैं गोविंदा के दामाद? (Govinda Son In Law Cricketer)

यह इंडियन क्रिकेटर नितीश राणा हैं, जिनकी वाइफ का नाम वाइफ सांची मारवाह है। दरअसल, सांची एक्टर गोविंदा की भांजी हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ में सांची के कजिन भाई कृष्णा अभिषेक ने खुद इस बात का खुलासा किया था, उन्होंने बताया था कि सांची उनकी चचेरी बहन है और रिश्ते में नीतीश उनके बहनोई लगते हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के करीबी का निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार

क्या करती हैं साची मारवाह

गोविंदा की भांजी साची मारवाह खूबसूरती में हीरोइनों को टक्कर देती हैं और कई बार IPL से उनकी ग्लैमरस फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। साची पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। सांची इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी और नीतीश की रोमांटिक फोटोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं और जो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती हैं।

IPL 2025 में करेंगे धाकड़ बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियल लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी के लिए नितीश राणा का नाम भी सामने आया है और नितीश ने खुद को 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑलराउंडर कैटेगरी में लिस्ट किया है। पिछले सीजन नितीश ने शाहरुख खान की टीम केकेआर के लिए शानदार गेम खेला था। अब देखना होगा कि इस साल वो किस टीम के लिए IPL के मैदान में उतरते हैं। नितीश राणा एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं और उन्होंने एक भरोसेमंद क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में योग गुरु की दुल्हन बनी ये साउथ एक्ट्रेस, गंगा किनारे लिए सात फेर

 

First published on: Nov 09, 2024 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.