बॉलीवुड के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को लेकर एक खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, उनकी अचानक से तबियत बिगड़ गई है। इसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए सिंगर की हेल्थ पर डॉक्टर्स की एक टीम निगरानी बनाए हुए है। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूत्रों के अनुसार उनकी हालत सीने में दर्द की वजह से बिगड़ने की बात सामने आ रही है। यहां भी बात सामने आ रही है कि उनकी एंजियोग्राफी भी कराई जा सकती है। एक्चुअल मामला क्या है, ये अभी साफ नहीं पाया है। इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी नहीं आया है। एआर रहमान की हेल्थ की खबरों से उनके फैंस चिंता में आ गए हैं। लोग उनके जल्दी ठीक होने की कमाना भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram