Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी अदाकाराएं रहीं, जिन्होंने पर्दे पर उतरते ही तहलका मचा दिया. लेकिन कुछ समय बाद ये एक्ट्रेसेस अचानक इंडस्ट्री से दूर हो गईं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं. साल 2004 में ऑनस्क्रीन संजय दत्त के साथ इतराने वाली इस अदाकारा ने अपने हुस्न से हर किसी को घायल कर दिया था. एक्ट्रेस ने ‘ओ साकी साकी’ की धुन पर ऐसे कातिल अदाएं दिखाएं सब देखते ही रह गए. अपने ग्लैमरस लुक्स से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.
बॉलीवुड की हसीन अदाकारा
जी हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस रहीं कोएना मित्रा की, जो कभी ‘नेशनल क्रश’ के रूप में भी जानी गईं. लेकिन समय के साथ सब ढल गया. जीवन में कुछ ऐसी चुनौतियां आईं कि एक्ट्रेस का करियर भी नहीं बचा. 7 जनवरी 1984 को कोलकाता में जन्मीं कोएना एक संभ्रांत बंगाली फैमिली से आती हैं. बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक रहा और इसी शौक को आगे चलकर उन्होंने अपना जज्बा बना लिया. 2001 में एक्ट्रेस ने ‘ग्लेड्रैग्स मेगा मॉडल इंडिया’ का ताज हासिल किया. जर्मनी में उन्होंने ‘मिस इंटरकांटिनेंटल’ में टॉप 12 में जगह बनाई और अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना लिया. इसके बाद कोएना ने फिल्मों में कदम रखा.
फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रोड’ से हुई. इसके बाद कोएना फिल्म ‘मुसाफिर’ में दिखीं, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान मिली. वहीं कोएना ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स से हर किसी को अपना बनाया और रातोंरात स्टार बन गईं. ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों में कोएना ने ‘आइटम गर्ल’ के रूप में काम किया और और कई फिल्मों में भी अपनी धाक जमाए रखी.
सर्जरी के बाद बना ली फिल्मों से दूरी
लेकिन कुछ समय बाद कोएना ने अपनी नाक की सर्जरी (राइनोप्लास्टी) कराई, जो दुर्भाग्यवश सफल नहीं रही और उनके चेहरे की बनावट बिगड़ गई. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी ये सब छुपाया नहीं, बल्कि उन्होंने उन्होंने अपने चेहरे को अपनाया और एक सीख भी दी. पर्सनल लाइफ में कोएना कई तरह की परेशानियां झेल चुकी हैं. साल 2019 में आई फिल्म बाटला हाउस से गाना ‘साकी साकी’ काफी वायरल हुआ, जिसमें नोरा फतेही ने बैले डांस किया था. ये गाना फिल्म मुसाफिर फिल्म के गाने का रीमेक था. इसपर कोएना मित्रा ने रिएक्ट भी किया था. कोएना ने कहा था, “मुसाफिर का मेरा गाना साकी साकी रीक्रिएट किया गया है. सुनिधि, सुखविंदर, विशाल, और शेखर का कॉम्बिनेशन जबरदस्त था. नया वर्जन पसंद नहीं आया, यह बहुत खराब है. इस गाने ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को टक्कर दी थी. क्यों बाटला हाउस, क्यों? नोरा बहुत खूबसूरत हैं. उम्मीद है वह हमारी इज्जत बचाएंगी.”
आज फिल्मों से दूर कोएना मित्रा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. वो कई राष्ट्रिय मुद्दों पर अपनी बात भी रखती हैं.