Most searched movies on Google: साल 2025 में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं. छावा, सैयारा और कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए. आज हम आपको इन्हीं फिल्मों की तरह साल 2025 की एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब झंडे गाड़े, लेकिन एक मामले में सबसे सबसे पिछड़ गई. दरअसल गूगल हर साल दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा सर्च किए गए फिल्मों की रिपोर्ट जारी करता हैं. हाल ही में गूगल ने साल 2025 के लिए ये रिपोर्ट जारी की है, जिसमें साल 2025 में बसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में शामिल हैं. फिल्म में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी नाम है, लेकिन सबसे अंत में…
गूगल सर्च में टॉप पर ये मूवी
हाल ही में गूगल की तरफ से जारी इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म सैयारा है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ने इंडस्ट्री को नए सुपरस्टार भी दिए, एक अहान पांडे और दूसरी अनीत पड्डा. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने हर किस का दिल जीत लिया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 335 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 580 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन किया.
गूगल सर्च में छाई ये फिल्में
लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ रही. इस फिल्म ने भी अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला दिया. वहीं रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली को इस लिस्ट में तीसरा नंबर मिला है. ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म वॉर 2 इस लिस्ट में चौथे नंबंर है. लिस्ट में पांचवे नंबर पर साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम है’, जो फरवरी 2025 में फिर से रिलीज की गई. इसके अलावा मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर मार्को, भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की गूगल लिस्ट में छठे नंबर पर है. इस साल आई कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 सातवें और राम चरण की गेम चेंजर आंठवे नंबर पर रही. वहीं नौवें नंबर पर सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म मिसेज है.
सबसे पीछे रह गई ये फिल्म
इस लिस्ट में सबसे पीछे महावतार नरसिम्हा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, लेकिन इस लिस्ट में पिछड़ गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के कई इतिहास रहे. ये अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म भी बन गई है. लेकिन 2025 में भारत में सबसे ज्यादा गूगल की गई फिल्मों की लिस्ट में ‘महावतार नरसिम्हा’ आखिरी नंबर पर है. जो