Bollywood First Kissing Scene: आजकल की फिल्मों में किसिंग और हॉट सीन्स आम हो गए हैं. आज हर दूसरी फिल्म और सीरीज में आपको ऐसे बोल्ड सीन्स देखने को मिल जाते हैं. लेकिन क्या बॉलीवुड के पहले ऑनस्क्रीन किसिंग सीन के बारे जानते हैं. सालों पहले आई एक फिल्म में शामिल इस किसिंग सीन की चर्चा आज भी होती है. अपने रिलीज के वक्त फिल्म में शामिल इस सीन ने तहलका मचा दिया था. ये किसिंग सीन 4 मिनट से ज्यादा समय तक ऑनस्क्रीन फिल्माया गया था. इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था. चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में शामिल किसिंग सीन की, जो एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु रॉय के बीच शूट किया गया था. IMDb की रिपोर्ट के अनुसार इसे बॉलीवुड का सबसे लंबा 4 मिनट का किसिंग सीन माना जाता है. फिल्म में शामिल इस सीन को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. इसके खिलाफ कड़े फैसले भी लिए गए थे. फिल्म को देशभर में बैन कर दिया गया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
पति संग दिया था किसिंग सीन
बता दें की एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु रॉय असल जिंदगी में पति-पत्नी थें, इसलिए उन्हें फिल्म में किसिंग सीन शूट करने में कोई दिक्कत नहीं थी. हालांकि इसके बाद दोनों की खूब आलोचना हुई थी.

बड़े पर्दे पर बनाई सबसे अलग पहचान
फिल्म की लीड एक्ट्रेस देविका रानी को भारतीय सिनेमा की ‘फर्स्ट लेडी’ के रूप में जाना जाता है. फिल्म ‘कर्मा’ में उन्होंने किसिंग सीन अपने रियल लाइफ पति हिमांशु राय के साथ किया. इस वजह से उन्हें कोई शूटिंग में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन तब भी ये सीन विवादों में बना रहा. उस जमाने में बड़े पर्दे पर इतना बोल्ड कदम निभाना बहुत बड़ी बात थी, जो देविका रानी ने कर दिखाया.