Dharmendra Kissing Scene: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ यानी धर्मेंद्र ने आज 24 नवंबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्मी दुनिया से जुड़ा हर एक कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. अपनी लाजवाब फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र कई बार विवादों में भी रहे हैं. दो साल पहले आई एक फिल्म में उन्होंने लिपलॉक किस देकर हंगामा मचा दिया था. इस किसिंग सीन को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. चलिए सबकुछ जानते हैं.
दरअसल साल 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में 86 साल के धर्मेंद्र ने अपनी को-स्टार शबाना आजमी को ऑन-स्क्रीन लिपलॉक किया, जिससे काफी हंगामा मचा था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. करण जौहर फिल्म के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह के दादा ‘कंवर’ और शबाना आजमी ने आलिया भट्ट की दादी ‘जमीला’ का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म के एक सीन में दोनों (धर्मेंद्र-शबाना आजमी) की लव स्टोरी दिखाई जाती है. ऐसे में दोनों एक-दूसरे को ऑनस्क्रीन लिपलॉक करते हैं. अपने रिलीज के वक्त ये फिल्म इस किसिंग सीन को लेकर काफी सुर्खियों में थी.

किसिंग सीन पर बोले धर्मेंद्र-शबाना आजमी
फिल्म के दौरान धर्मेंद्र की उम्र 86 साल थी. वहीं एक्ट्रेस शबाना आजमी उनसे लगभग 17 साल छोटी हैं. ऐसे में उनके इस किसिंग सीन को लेकर काफी आलोचनाएं भी हुई थीं. बाद में इसे लेकर एक्टर ने सफाई भी दी थी. धर्मेंद्र ने बाद में एक इंटरव्यू में इस सीन के बारे में खुलकर बात की और कहा था कि इस सीन को करते समय उन्हें किसी तरह की झिझक नहीं हुई, क्योंकि यह ‘बहुत मासूमियत से फिल्माया गया’ था और फिल्म की कहानी के लिए जरूरी था. इस सीन को लेकर शबाना आजमी ने भी कहा था कि इस सीन की स्क्रिप्टिंग इतनी संवेदनशीलता से की गई थी कि उन्हें इसे करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई. बहरहाल, इस ‘लिपलॉक’ ने साबित कर दिया था कि इंडियन सिनेमा में एक्सपीरियंस स्टार्स भी बड़े पर्दे पर किसी भी यंग एंक्टर की तरह खुद को प्रिजेंट कर सकते हैं.