Blockbuster Movie: आज हम आपके लिए बॉलीवुड की एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आए हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में बॉलीवुड की पॉपुलर बाप-बेटे की जोड़ी भी शामिल थी. ये फिल्म आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. इसे इंडिया ही नहीं विदेशों में भी इस खूब सराहा गया था. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
1977 की ब्लॉकबस्टर फिल्म
जी हम बात कर रहे हैं साल 1977 की ब्लॉकबस्टर फिल्म धरम वीर की, जिसमें बॉलीवुड के हीमैन और जितेंद्र कपूर लीड रोल में नजर आए थे. खास बात ये है कि इस फिल्म में धर्मेंद्र के छोटे बेटे और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल ने भी काम किया था. ये फिल्म उस समय सिनेमाघरों पर 50 हफ्तों से ज्यादा वक्त तक टिकी रही थी. धरम वीर साल 1977 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी. भारत में इस फिल्म को भरपूर प्यार मिला था. इसके साथ ही इस फिल्म को विदेशों में भी खूब सराहा गया. एक रिपोर्ट की मानें तो सोवियत संघ में इस फिल्म के 32 मिलियन टिकट बिके थे.

बॉबी देओल ने निभाया ये किरदार
अब आप यही सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में बॉबी देओल ने कौनसा किरदार निभाया था, तो आपको बता दें कि धर्मेंद्र की इस फिल्म में उनके छोटे बेटे बॉबी देओल ने एक सीन में धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था. ये बस एक छोटा सा कैमियो था. उस समय बॉबी मात्र 9 साल के थे. फिल्म धरम वीर में धर्मेंद्र के साथ जितेंद्र, जीनत अमान, प्राण, नीतू सिंह और जीवन जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में शामिल थे. इसे मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था.
यादों बॉलीवुड के हीमैन
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहें. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया. लेकिन उनकी यादें, शानदार फिल्में, भारतीय सिनेमा में अमर रहेंगी. धरम जी आज भी दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं. उम्र के आखिरी पड़ाव में भी वो फिल्मों से जुड़े हुए थे.