Thursday, 24 April, 2025

---विज्ञापन---

पहला प्यार अधूरा रहा, पर किस्मत ने फिर मिलाया हमसफर! इन सितारों ने दूसरी शादी से पाई मोहब्बत

इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जिनका पहला प्यार अधूरा ही रह गया। लेकिन किस्मत ने उन्हें दूसरी मोहब्बत दिलाई जिनसे स्टार्स ने कर ली शादी और अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने पहले रिश्ते में नाकामी पाई है। इसके बाद भी उनका प्यार पर से भरोसा नहीं उठा। स्टार्स ने दोबारा प्यार को एक मौका दिया और जिंदगी में एक नए हमसफर के साथ नई शुरुआत की। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने दूसरी शादी से पाई अपनी सच्ची मोहब्बत।

सैफ अली खान-करीना कपूर

सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। दोनों का कुछ सालों बाद तलाक हो गया। इसके बाद सैफ की जिंदगी में करीना कपूर की एंट्री हुई। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। अब उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। कपल अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

Akshay Kumar gave this advice to Saif Ali Khan, when he came to know about  his affair with Kareena Kapoor | Saif Kareena: जब अक्षय कुमार को पता चली थी  सैफ-करीना के

नागा चैतन्य-शोभिता

तेलुगु स्टार नागा चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। तलाक के बाद नागा ने शोभिता धुलिपाला के साथ नई जिंदगी शुरू की है। दोनों ने हाल ही में शादी रचाई। वहीं समांथा रुथ अभी भी सिंगल लाइफ बिता रही हैं। लेकिन कई बार उनके नाम को लोगों के साथ जोड़ा गया है।

शोभिता धुलिपाला से धूमधाम से शादी नहीं करेंगे नागा चैतन्य! बताई वजह, कहा-  वे वेडिंग उनके लिए जो मायने रखते हैं - naga chaitanya not want big fat  wedding with sobhita ...

अरबाज खान –शूरा खान

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता लंबे समय तक चला लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। तलाक के कई साल बाद अरबाज की जिंदगी में शूरा खान आईं। दोनों ने शादी कर ली और अब सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है।

अरबाज खान और शूरा खान की शादी की अंदरूनी तस्वीरों में सलमान खान, सोहेल खान

यह भी पढे़ं:  पलक के साथ कैसा है राजा चौधरी का रिश्ता? इंटरव्यू में पिता ने की निजी जिंदगी पर बात

फरहान अख्तर –शिबानी दांडेकर

फरहान अख्तर की पहली शादी अधूरे मोड़ पर छूट गई थी। लेकिन शिबानी दांडेकर से उन्हें दोबारा प्यार मिला। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर शादी कर ली। अब वे साथ में खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।

Farhan Akhtar And Shibani Dandekar Couples Therapy Reason,सोमवार को शादी और  बुधवार को फरहान अख्तर ने ली कपल्स थेरेपी, जानिए क्यों पड़ी जरूरत और क्या है  Couples Therapy - farhan ...

सिद्धार्थ –अदिति

एक्टर सिद्धार्थ की पहली शादी मेघना नारायण से हुई थी। उनकी यह शादी सिर्फ 4 साल में ही टूट गई थी। इसके बाद उन्होंने अदिति राव हैदरी को डेट करना शुरू किया। दोनों ने हाल ही में शादी की और अब साथ में खुश हैं।

Aditi-Siddharth: दोनों ने झेला तलाक का दर्द, फिर दिया एक-दूजे को मौका,  सादगी से मंदिर में की शादी | Republic Bharat

यह भी पढे़ं: Pahalgam Attack: भारतीयों पर सवाल उठा ट्रोल हुए अभिनव शुक्ला, बोले-जज्बा कहां है?

First published on: Apr 24, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.