Bollywood Cancer Fighters Celebrities: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर की जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने ट्रीटमेंट से लेकर हर एक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कैंसर ने उन्हें शारीरिक रूप से लेकर मानसिक रूप तक काफी कमजोर कर दिया है। लेकिन फिर भी वह काफी हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं। इनके अलावा भी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने कैंसर से जंग लड़कर रियल लाइफ हीरो कहलाए हैं।
1. हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय कैंसर की तीसरी स्टेज से जंग लड़ रही हैं। साल 2024 में उनको इस बीमारी के बारे में पता चला था। जब एक्ट्रेस ने अपनी इस बीमारी के बारे में अपने फैंस को बताया तो सभी लोग हैरान हो गए थे। इसके बाद से हिना खान अपने ट्रीटमेंट से लेकर जर्नी के बारे में सोशल मीडिया पर हर एक अपडेट शेयर करती रहती हैं।
2. मनीषा कोइराला
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था। इसके इलाज के दौरान उन्होंने बाल खो दिए, लेकिन अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें शेयर कर हिम्मत दिखाई। न्यूयॉर्क में कीमोथेरेपी कराई थी। उन्होंने इसका लिए इलाज कराया और अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। बता दें कि साल 2017 में मनीषा ‘डियर माया’ से बॉलीवुड में वापसी की।
3. सोनाली बेंद्रे
साल 2018 में सोनाली को मेटास्टेसिस कैंसर हुआ था। इसके बाद वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गईं थीं। कीमोथेरेपी के दौरान उन्हें बाल कटवाने पड़े थे इसके साथ ही उन्हें शरीर में काई दिक्कतों का समान करना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। कैंसर की जंग जीतकर वह रियल लाइफ में हीरो बनकर उभरीं।
4. ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को स्टेज-1 ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद वे ठीक हो गईं थीं। इलाज के दौरान उन्होंने अपने बोल्डनेस के साथ अपने बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटो शेयर की थीं। कैंसर से जंग लड़ने के बाद अब वह अपनी फिल्म के काम में जुट गई हैं।
5. लीजा रे
साल 2009 में लीजा रे को प्लाज्मा कैंसर का पता चला था। इसके ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया था, जिसके बाद वह ठीक हो गई थीं। लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं वह अपनी लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हुए अपने लाइफ के अपडेट शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढे़ं: Arjun Rampal हुए हादसे का शिकार, शीशे की दीवार तोड़ना पड़ा भारी
6. महिमा चौधरी
महिमा चौधरी को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। इसका उन्होंने प्रॉपरट्रीटमेंट लिया, जिसके बाद वह बिलकुल ठीक हो गईं। महिमा चौधरी को उनकी फिल्म ‘धड़कन’, ‘परदेश’, ‘बागवान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
7. छवि मित्तल
एक्ट्रेस छवि मित्तल ने भी ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी है। साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपनी इस बीमारी से मुक्ती पा ली थी। उन्होंने भी अपनी इस जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। छवि को ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘कैसे कहें’, ‘रक्षक’ के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
यह भी पढे़ं: समय रैना के India’s Got Latent पर कॉन्ट्रोवर्शियल कॉमेंट करना पड़ा भारी, कंटेस्टेंट पर दर्ज हुई FIR