Tuesday, 4 February, 2025

---विज्ञापन---

Hina Khan से लेकर बॉलीवुड के इन स्टार्स तक, कैंसर से लड़ रखी जंग, रियल लाइफ में कहलाइ ‘बॉस’

Bollywood Cancer Fighters Celebrities:  वर्ल्ड कैंसर डे 2025 आज यानि 4 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस मौके पर आइए उन रियाल लाइफ स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ रखी है। इन स्टार्स में हिना खान के साथ-साथ कई और भी सितारें हैं आइए आपको बताते हैं।

Bollywood Cancer Fighters Celebrities:
Bollywood Cancer Fighters Celebrities:

Bollywood Cancer Fighters Celebrities: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर की जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने ट्रीटमेंट से लेकर हर एक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कैंसर ने उन्हें शारीरिक रूप से लेकर मानसिक रूप तक काफी कमजोर कर दिया है। लेकिन फिर भी वह काफी हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं। इनके अलावा भी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने कैंसर से जंग लड़कर रियल लाइफ हीरो कहलाए हैं।

1. हिना खान

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय कैंसर की तीसरी स्टेज से जंग लड़ रही हैं। साल 2024 में उनको इस बीमारी के बारे में पता चला था। जब एक्ट्रेस ने अपनी इस बीमारी के बारे में अपने फैंस को बताया तो सभी लोग हैरान हो गए थे। इसके बाद से हिना खान अपने ट्रीटमेंट से लेकर जर्नी के बारे में सोशल मीडिया पर हर एक अपडेट शेयर करती रहती हैं।

अभी-अभी अपने करीबी को खोया है'', हिना खान ने इमोशनल वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द - hina khan expressed her pain by sharing an emotional video-mobile

2. मनीषा कोइराला

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था। इसके इलाज के दौरान उन्होंने बाल खो दिए, लेकिन अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें शेयर कर हिम्मत दिखाई। न्यूयॉर्क में कीमोथेरेपी कराई थी। उन्होंने इसका लिए इलाज कराया और अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। बता दें कि साल 2017 में मनीषा ‘डियर माया’ से बॉलीवुड में वापसी की।

From Manisha Koirala to Sonali Bendre, these Bollywood celebs fought a long battle with cancer and survived | सेलेब्स जिन्होंने जीती कैंसर से जंग: मनीषा कोइराला से लेकर सोनाली बेंद्रे तक, इन

3. सोनाली बेंद्रे

साल 2018 में सोनाली को मेटास्टेसिस कैंसर हुआ था। इसके बाद वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गईं थीं। कीमोथेरेपी के दौरान उन्हें बाल कटवाने पड़े थे इसके साथ ही उन्हें शरीर में काई दिक्कतों का समान करना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। कैंसर की जंग जीतकर वह रियल लाइफ में हीरो बनकर उभरीं।

World Cancer Day 2019 Sonali Bendre Back To Work After Cancer - Amar Ujala Hindi News Live - World Cancer Day 2019:सोनाली बेंद्रे का ये मैसेज हर कैंसर पेशेंट को जरूर पढ़ना चाहिए

4. ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को स्टेज-1 ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद वे ठीक हो गईं थीं। इलाज के दौरान उन्होंने अपने बोल्डनेस के साथ अपने बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटो शेयर की थीं। कैंसर से जंग लड़ने के बाद अब वह अपनी फिल्म के काम में जुट गई हैं।

Tahira Kashyap,जब डॉक्टर ने बताया कि मेरा ब्रेस्ट निकालना पड़ेगा तब मेरी आंखों में आंसू आ गए: Tahira - interview with ayushmann khurrana wife tahira kashyap who was diagnosed with breast ...

5. लीजा रे

साल 2009 में लीजा रे को प्लाज्मा कैंसर का पता चला था। इसके ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया था, जिसके बाद वह ठीक हो गई थीं। लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं वह अपनी लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हुए अपने लाइफ के अपडेट शेयर करती रहती हैं।

एक्ट्रेस लीजा रे के छोटे बाल देखकर शो से निकाला, कैंसर की वजह से बदला था हेयरकट - Lisa Ray breast cancer survivor channel replace her for short hair heartbreaking experience got

यह  भी पढे़ं:  Arjun Rampal हुए हादसे का शिकार, शीशे की दीवार तोड़ना पड़ा भारी

6. महिमा चौधरी

महिमा चौधरी को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। इसका उन्होंने प्रॉपरट्रीटमेंट लिया, जिसके बाद वह बिलकुल ठीक हो गईं। महिमा चौधरी को उनकी फिल्म ‘धड़कन’, ‘परदेश’, ‘बागवान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Mahima Chaudhary's Cancer : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर के सामने छलका एक्ट्रेस का दर्द | Mahima Chaudharys Cancer: SRK Co star from Pardes Actress is battling

7. छवि मित्तल

एक्ट्रेस छवि मित्तल ने भी ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी है। साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपनी इस बीमारी से मुक्ती पा ली थी। उन्होंने भी अपनी इस जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। छवि को ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘कैसे कहें’, ‘रक्षक’ के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

सर्जरी के बाद ब्रेस्ट कैंसर फ्री हुईं एक्ट्रेस छवि मित्तल, अब फोटो शेयर करते हुए दिखाए निशान | TV actress Chhavi Mittal shows her scars after breast cancer surgery - Hindi Oneindia

यह  भी पढे़ं: समय रैना के India’s Got Latent पर कॉन्ट्रोवर्शियल कॉमेंट करना पड़ा भारी, कंटेस्टेंट पर दर्ज हुई FIR

First published on: Feb 04, 2025 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.