Mouni Roy Harassment: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में हरियाणा के करनाल में एक इवेंट में हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कुछ बुजुर्ग पुरुषों ने उनके साथ अश्लील टिप्पणियां, गंदे इशारे और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें परेशान किया. एक्ट्रेस ने बताया कि बार-बार मना करने के बावजूद उन्होंने उन पर गुलाब के फूल भी फेंके और नीचे से वीडियो भी बनाए और जब किसी ने उन्हें रोकने के लिए कहा, तो उन्होंने उस व्यक्ति को भी गालियां दीं. इस मामले से जुड़ा एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
मौनी रॉय के खुलासे के बाद करनाल इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मौनी सिल्वर रंग की ड्रेस पहले मंच से उतरती हुई बीच की उंगली दिखाती हुई नजर आ रही हैं. जाने से पहले एक्ट्रेस ने भीड़ के दूसरी तरफ फ्लाइंग किस दी और आगे बढ़ गईं.
#MouniRoy walks out mid performance, showing mid finger after harrassment by 2 uncles pic.twitter.com/Yk6piuJ2Xc
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 25, 2026
भूमि पेडनेकर, ताहिरा कश्यप ने किया सपोर्ट
एक्ट्रेस की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बबल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए मौनी के साथ हुई बदसलूकी पर दिए गए जवाब का समर्थन किया और ताली बजाने वाला इमोजी भी लगाया. इसपर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी ताली बजाने वाले इमोजी के साथ “हां” लिखकर मौनी को सपोर्ट किया है.

हरियाणा इवेंट में मौनी रॉय संग बदसलूकी
शनिवार 24 जनवरी को को मौनी रॉय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना के बारे में विस्तार से लिखा. उन्होंने लिखा, “पिछले दिन करनाल में एक कार्यक्रम था और मेहमानों के व्यवहार से मैं बेहद निराश हूं, खासकर दो अंकल लोगों के व्यवहार से, जिनकी उम्र दादा-दादी की उम्र से काफी अधिक है. जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और मैं मंच की ओर बढ़ी, अंकल और परिवार के सदस्यों (सभी पुरुष) ने तस्वीरें खींचने के लिए मेरी कमर पर हाथ रख दिया. जब मैंने उनसे कहा ‘सर, कृपया अपना हाथ हटा लें’, तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया.” आगे मौनी ने बताया कि चूंकि मंच ऊंचा था, इसलिए ‘अंकल’ लोग नीचे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, और जब किसी ने उन्हें रोकने के लिए कहा, तो उन्होंने उस व्यक्ति को गाली दी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें भारत और यहां के लोगों से प्यार है, लेकिन इन पुरुषों द्वारा किए गए उत्पीड़न और उनके अहंकार को देखकर उन्हें गहरा सदमा लगा. मौनी ने कहा कि उन्होंने पहले कभी अपने साथ हुए बुरे अनुभवों को साझा नहीं किया, लेकिन इस घटना ने उन्हें स्तब्ध कर दिया है.