Movie Review Bajrang Aur Ali: दोस्ती पर आपने कई सारी फिल्में देखी होंगी। अब नई दोस्ती कहानी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, जिसके नाम से ही आप इसकी कहानी को समझ जाएंगे। इस मूवी का नान ‘बजरंग और अली’ है और अपने नाम की तरह यह फिल्म दो अलग-अलग धर्म के दोस्तों की कहानी है। मूवी की स्टारकास्ट की एक्टिंग और दमदार कहानी की काफी चर्चे हो रहे हैं। दोस्ती पर बनी यह फिल्म काफी भावुक करने वाली है, चलिए हम आपको बताते है कि आखिर इस फिल्म ऐसा क्या खास है।
‘बजरंग और अली’ की कहानी
भारत में गंगा-जमुना तहजीब को अहम दर्जा दिया जाता है और बजरंग और अली नाम की इस फिल्म में हिन्दू और मुस्लिम दो अलग धर्म के दो लड़कों की दोस्ती की कहानी को दिखाया गया है। भले ही यह दोनों अलग-अलग धर्म से आते हैं, लेकिन एक दूसरे पर अपनी जान निछावर करते हैं। दोनों के रिश्ते के बीच महजब की दीवार नहीं आती है और मगर एक दिन धर्म इनकी फ्रेंडशिप के आड़े आ ही जाता है। अब फिल्म में आगे क्या होता है और क्या इन दोनों की दोस्ती में आई दरार भर पाती है या फिर नहीं। ये जानने के लिए तो आपको फिल्म को एक बार तो देखना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार निरहुआ का क्यों हुआ पवन सिंह जैसा हाल, हार के 5 बड़े कारण
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन (Movie Review Bajrang Aur Ali)
‘बजरंग और अली’ की कहानी ही इसकी खूबी है, जिसे डायरेक्टर ने पर्दे पर बखूबी उतारा है। इस फिल्म के डायरेक्टर जयवीर है और सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म में उन्होंने बजरंग का किरदार भी निभाया है। हालांकि फिल्म का डायरेक्शन बेहद उम्दा है, जयवीर ने हर तरीके से फिल्म की नब्ज को पकड़ा है।
प्रोडक्शन वैल्यू में दिखी कमी
मगर फिल्म की सबसे बड़ी कमी अगर कोई है, तो इसकी प्रोडक्शन वैल्यू है। प्रोडक्शन वैल्यू के कमजोर होने की वजह से फिल्म का लुक उतना शानदार नहीं है, जितनी फिल्म की कहानी दमदार है। अगर इसी कहानी को किसी बड़े प्रोडक्शन के तहत बनाया जाता। तो फिल्म का लुक ही कुछ और होता। इस तरह की कहानी बड़े पर्दे पर कम ही देखने को मिलती है और ऐसे बड़ा प्रोडक्शन ना होना इसकी बड़ी वीकनेस है।
स्टारकास्ट की कैसी है एक्टिंग (Movie Review Bajrang Aur Ali)
फिल्म के दो अहम किरदार है, जिसमें अली के किरदार में सचिन पारिख और बजरंग का रोल जयवीर ने निभाया है। दोनों ही अभिनेताओं ने बेहतरीन एक्टिंग की है और सबसे बड़ी बात है यह कि दोनों अपने किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि लोगों को इन दोनों ने अपने साथ हंसाया है, तो रोने पर भी मजबूर किया है। इन दोनों के अलावा युगांत बद्री पांडे, गौरी शंकर सिंह और रिद्धि गुप्ता ने शानदार अभिनय किया है।
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को देखने के बाद अपने रिएक्शन दे रहे हैं। भले ही फिल्म छोटे बैनर के तले बनी है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों से इसे अच्छा रिव्यू मिल रहा है। कुछ ने तो चार स्टार तक दिए हैं।
Bajrang Aur Ali: A Heartfelt Ode to Humanity’s Triumph”**
Rating: ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ #jayveer #sachinparikh #yugant #sureshsharma #bajrangaurali pic.twitter.com/MIhIpY4pDX— Bharti Dubey (@bharatidubey) June 5, 2024
A magic of friendship in the Bajrang Aur Ali Trailer . This film is going to be awesome
Bajrang AurAli Film Trailerpic.twitter.com/UxYUm54eYl— vijay❤️ (@vijaysil23) May 25, 2024
The dialogues in the Bajrang Aur Ali trailer are impactful and leave a lasting impression.”Bajrang AurAli Film Trailer pic.twitter.com/BwGn9Lsw1y
— 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 (@prakash_401) May 25, 2024
🎥 Bajrang Spotted! June 7th “Bajrang Aur Ali” hits theaters. Join us for an inspiring journey that celebrates our unity. #BajrangAurAli #UnityInDiversity #June7 #FilmRelease #bajrang #jveerr pic.twitter.com/9Qayt1KBRM
— Narendra Gupta (@narendragupta19) May 6, 2024
You enjoyed watching the Bajrang Aur Ali film trailer, don’t forget to watch it… This film is a story of the beauty of unity and the unbreakable human spirit.
Bajrang AurAli Film Trailer
@dhruv_rathee pic.twitter.com/yLS6XdqtNO— Jyoti Mishra (@JyotiM__) May 25, 2024
Meet BAJRANG the Greatest Friend Ever! from the movie “Bajrang Aur Ali” Don’t miss this impactful film releasing on June 7th, 2024, poised to unite the nation. Get ready for a cinematic journey that brings everyone together! Follow @jveerr #BajrangAurAli #GreatestFriendEver pic.twitter.com/kuviUL5rmb
— Expansion AI/PR/Digital (@expansionpr) May 18, 2024
यह भी पढ़ें: बोल्ड एक्ट्रेस के प्रचार का भी नहीं हुआ फायदा, भागलपुर से चुनाव हार बैठे पिता, पहचाना कौन?