इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ खूब धमाल मचा रही है. अपने रिलीज के पहले दिन से फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. लेकिन अब धुरंधर को टक्कर देने एक ऐसी एक्शन फिल्म आ रही है, जो दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. इस फिल्म का नाम है ‘अवतार: फायर एंड ऐश’, जिसे जेम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया है. रिलीज से पहले ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. इंडिया के साथ ही विदेशों में भी इस फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ गया है. यानी बड़े पर्दे पर एक बार फिर कुछ धमाकेदार आने वाला है.
बॉक्स ऑफिस पर टूटेंगे रिकॉर्ड?
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ अपने रिलीज से कई इतिहास बनाने वाली हैं. कमाई के मामले में ये फिल्म हर किसी को पीछे छोड़ सकती है. बता दें कि फिल्म के लिए चीन में एक लाख से ज्यादा स्क्रीनिंग्स पहले ही कन्फर्म हो चुकी हैं. जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. एडवांस बुकिंग के मामले में भी ये फिल्म लगातार कमाई कर रही है. अवतार फ्रेंचाइजी की मूवीज पहले से ही दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में इसके तीसरे पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म चीन में ओपनिंग वीकेंड पर 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर सकती है. इस तरह ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

नई फिल्म का होगा दबदबा
इंडिया में ये फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है. ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी कई भाषाओं में रिलीज होगी. इस बार फिल्म की कहानी बेहद खास होने वाली है. हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है.