Raj Kapoor 100th Birthday: सोशल मीडिया पर तरह-तरह की फोटोज वायरल होती रहती हैं, जिनमें आपके फेवरेट स्टार्स का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। इस समय सोशल मीडिया एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें 40 के दशक की पॉपुलर जोड़ी राज कपूर और नरगिस की है, जो बर्थडे सेलिब्रेशन की है। यह फोटो हर किसी का ध्यान खींच रही है और खासतौर पर राज कपूर के रिएक्शन ने लोगों का दिल ही जीत लिया है।
सेट पर नरगिस ने काटा केक
यह फोटो किसी फिल्म के सेट की है, जहां नरगिस केक काटती दिखाई दे रही हैं। नरगिस के साथ में राज कपूर बैठे हुए हैं और वो अपना सिर पकड़ बैठे हैं। राज कपूर ने इस फोटो में केक क्यों पकड़ रखा है, वो तो आज इसे देखकर ही समझ जाएंगे। आप भी इस फोटो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 2024 का असली किंग बना ये एक्टर, दे डालीं 6 सुपरहिट फिल्में, BO पर हुई नोटों की बारिश
जूते की शेप का काटा केक
वायरल फोटो में नरगिस जो केक काट रही हैं, उसका शेप देखने के बाद राज कपूर अपना सिर पकड़ लिया है, क्योंकि आज के दौर में इस तरह का केक होना आम बात है। मगर उस दौर में इस तरह का केक काफी चौंकाने वाला है। दरअसल, नरगिस जो केक काट रही हैं, वो जूते की शेप का है। जूते की शेप के इस बड़े से केक को देखकर हर कोई हंस रहा है और खुद नरगिस भी हंस रही हैं।
राज कपूर संग नरगिस की पहली फिल्म
राज कपूर के साथ नरगिस ने पहली बार फिल्म ‘आग’ में काम किया था। 16 साल की नरगिस की खूबसूरती ने राज कपूर को अपना दीवाना बना दिया था। इसके बाद दोनों एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया था। एक्टर राज कपूर और एक्ट्रेस नरगिस की आखिरी फिल्म ‘चोरी-चोरी’ थी।
यह भी पढ़ें: ‘आवारा’ से ‘बेवफा’ तक, इस एक्ट्रेस संग Raj Kapoor ने दीं 16 फिल्में, खूबसूरती के थे कायल