Prateik Babbar Priya Banerjee: शादियों का सीजन शुरू हो गया है और बॉलीवुड में शहनाई बजने लगी है। हाल हाल ही में रैपर रफ्तार ने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई है, जिनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड का एक और चार्मिंग एक्टर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। ‘बागी 2’ फेम एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी से इस महीने इंटीमेट वेडिंग करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Salman-Sanjay की ये फिल्म आज भी नहीं हुई रिलीज, लेकिन गानों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
इस शादी रचाएंगे प्रतीक-प्रिया
प्रतीक और प्रिया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जनवरी 2024 में दोनों ने सगाई की थी। सगाई के बाद से लगातार कपल एक-दूसरे को किस करते हुए फोटो शेयर करते रहते हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। इस बीच अब खबरें है कि दोनों इस महीने शादी भी करने जा रहे हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक और प्रिया 14 फरवरी को इंटीमेट वेडिंग करने वाले हैं, जिसमें उनके परिवार के मेंबर और करीबी दोस्तों ही शामिल होंगे।
कहां पर सात फेरे लेंगे कपल
बिग फिट वेडिंग के अलावा सेलेब्स के बीच इंटीमेट वेडिंग भी काफी पॉपुलर है और प्रतीक और प्रिया भी अपनी शादी को काफी सिंपल तरीके से करने वाले हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तरह शादी का प्लान बना रहे हैं। कथित तौर पर, प्रतीक बब्बर के बांद्रा वाले घर में ही उनकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी। हालांकि, प्रिया और प्रतीक ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कपल की शादी की खबरें लंबे समय से गॉसिप गलियारों में सामने आ रही हैं।
4 साल बाद टूटी पहली शादी
बता दें कि प्रतीक बब्बर की प्रिया के साथ दूसरी शादी है,उनका पहले तलाक हो चुका है। प्रतीक ने सान्या सागर के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया था। साल 2023 में तलाक बाद ही प्रतीक और प्रिया रिलेशनशिप में आए थे, सगाई के बाद से दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो मिड बजट मूवी, जिसने ‘जवान’ को दी कड़ी टक्कर; 39 दिन रहा थिएटर्स पर कब्जा