जम्मू कश्मीर में लोग हर साल सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं, लेकिन हाल ही में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने से लोग डर और झिझक रहे हैं। पहलगाम में जिस तरह से टूरिस्ट लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतारा है, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मगर इस बीच अब बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कश्मीर की फ्लाइट लेकर पहलगाम पहुंच गए हैं और अब लोगों से वहां आने की अपील कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि शाहरुख खान के कौन-से को-एक्टर ने यह कदम उठाया है।
यह भी पढें: 1 ही बीमारी, एक ही तारीख को छोड़ी दुनिया, तलाक भी 1 ही साल, बॉलीवुड के कहलाए जिगरी यार
पहलगाम पहुंचे एक्टर अतुल कुलकर्णी
जहां पूरा देश कश्मीर जाने के नाम से भी डर रहा है, उस बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर के पहलगाम पहुंच गए हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पहलगाम से अपनी फोटो भी शेयर की है और उसके साथ कैप्शन में लोगों से खास अपील भी की है। एक्टर ने लिखा, ‘हिंदोस्तां की ये जागीर है के डर से हिम्मत भारी है, हिंदोस्तां की ये जागीर है के नफरत प्यार से हारी है, चलिए जी कश्मीर चलें सिंधु, झेलम किनार चलें, मैं आया हूं , आप भी आएं।’
खाली दिखी कश्मीर की फ्लाइट
एक्टर अतुल कुलकर्णी ने इसके अलावा इंस्टाग्रा स्टोरी पर भी काफी सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने सबसे पहले दिखाया है कि वो खाली फ्लाइट से कश्मीर पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोबारा से कश्मीर की फ्लाइट को भरने के लिए लोगों से गुहार भी लगाई। इसके अलावा उन्होंने पहलगाम अटैक के बाद वहां की सड़कों को नजारा भी दिखाया है, जहां लोग तिरंगा थामे चलते दिखाई दे रहे हैं।

एक्टर अतुल कुलकर्णी की इंस्टाग्राम स्टोरी
कश्मीर पर क्या बोले अतुल कुलकर्णी?
श्रीनगर में एक्टर अतुल कुलकर्णी ने BBC को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ये बहुत दुखद घटना हुई है, अच्छा नहीं हुआ है। हम क्या कर सकते हैं, मैं सोच रहा था…हम सिर्फ लिख देते हैं, सोशल मीडिया पर सिर्फ बोल देते हैं। मैं जाकर क्या कर सकता हूं, क्या कृति कर सकता हूं। मैंने पढ़ा यहां आने की 90 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हो चुकी है, जबकि पीक सीजन है। कश्मीरियत जो है, कश्मीरी जो लोग हैं, उन्हें हमें संभालना होगा। टूरिज्म सिर्फ टूरिज्म नहीं होता है, पैसों की बात नहीं होती है। टूरिज्म का मतलब क्या है, लोग जुड़ते हैं एक-दूसरे से। इतनी बड़ी तदाद में लोग यहां आ रहे थे पिछले 1-2 सालों में अचानक से रूक गए हम लोग। तो जो संबंध बनकर रहा, मैन लैंड और कश्मीर का। मेरे ख्याल से ये रूकना नहीं चाहिए।’
अतुल ने लोगों से लगाई खास गुहार
अतुल कुलकर्णी ने आगे कहा, ‘अगर हम आतंकवादियों को जीताना नहीं चाहते हैं, तो हम ये कर सकते हैं कि उन्होंने हमें मैसेज दिया है कि कश्मीर मत आओ। तो नहीं भैया हम तो आएंगे। हमारा कश्मीर है, हम तो आएंगे, बड़ी तदाद में आएंगे। यहां आइए, यहां सैफ है और अगर आपका प्लेन कहीं और जाने का है, तो उसे कैंसिल करके यहां आ जाइए। कश्मीरियत को संभलाना जरूरी है, कश्मीरियों से प्यार करना जरूरी है, यहां मुस्कुराहट और प्यार लाना जरूरी है।’
यह भी पढ़ें: ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस का साजिद खान पर शॉकिंग खुलासा, डायरेक्टर को बताया ‘घटिया इंसान’