Thursday, 4 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Baseer बने घर के अगले कप्तान, Bigg Boss 19 के घर में बड़े बदलाव!

बिग बॉस की शुरुआत से ही हर दिन नए-नए ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते हमने देखा कि कोई नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ लेकिन इस हफ्ते ऐसा नहीं होगा। इस में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिलने वाला है। आपको बताते हैं कि घर के नए कप्तान के रूप में कौन देखने को मिलने वाला है।

Bigg Boss 19: इस सीजन की शुरुआत 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर के साथ हुई और घर की थीम है ‘घरवालों की सरकार’, यानी ताकत और फैसलों का बैलेंस अब अलग तरीके से चलेगा। कुल 16 कंटेस्टेंट्स के साथ गेम शुरू होते ही ड्रामा, स्ट्रैटेजी और पावर प्ले ने रफ्तार पकड़ ली। सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और फॉर्मैट में छोटे-छोटे ट्विस्ट लगातार माहौल को हॉट बनाए हुए हैं। अब कप्तानी में भी एक बड़ा उलट-फेर देखने को मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर और फरहाना के झगड़ों में फैंस को दिखा प्यार, क्या शुरू हुई नई लव स्टोरी?

कप्तानी में बड़ा उलटफेर

पहला बड़ा झटका तब लगा जब कुनिक्का सदानंद से कप्तानी सबके एक जुट फैसले से छीन ली गई। वजह, घर का हंगामा मैनेज न कर पाना। उनकी इम्यूनिटी भी हटकर अशनूर को दे दी गई। उधर, कप्तानी टास्क में प्रणीत मोरे एक कमेंट, ‘मिट्टी का तेल/घासलेट’ को लेकर जीशान से भिड़ गए। बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि क्या ये बात ठीक है? जिसपर सबने नकार दिया और प्रणीत डिसक्वालीफाई हो गए। इसके बाद जो अपडेट आया, उसने गेम का रुख बदल दिया,बसीर अली घर के नए कप्तान बन गए हैं। अब देखना होगा, ‘घरवालों की सरकार’ में बसीर घर कैसे संभालते हैं।

नॉमिनेशन का दबाव, किस पर गिरेगी गाज?

कप्तानी बदलते ही एलिमिनेशन का प्रेशर भी बढ़ गया है। इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार और अमाल मलिक। माहौल टेंस है, रिश्ते बदल रहे हैं और हर कदम पर गेम की पिच स्लो-फास्ट होती दिख रही है। दर्शकों का वोट और घर के अंदर की छोटी चालें, दोनों मिलकर तय करेंगी कि अगला मोड़ किसके हिस्से आता है। बसीर की कप्तानी में अनुशासन, टास्क की स्ट्रैटेजी और गठबंधनों की बारीकियां, आने वाले दिनों में घर की पूरी राजनीति बदल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने मेरी नाक के नीचे…’, Kunickaa का ब्रेकअप पर छलका दर्द, क्या कुमार सानू की तरफ है इशारा?






First published on: Sep 04, 2025 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.