Sunday, 12 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Zeishan Quadri के बेघर होने के 5 कारण, कहां ढीला पड़ा ‘गैंग्स ऑफ वासपुर के ‘डेफिनेट’ का गेम?

Bigg Boss 19 Eviction: जीशान कादरी ने 'बिग बॉस' के घर में अपना गुंडा राज चलाने की काफी कोशिश की, लेकिन अब इस शो से उनका टाटा बाय-बाय होने वाला है. जीशान कादरी आज इस शो से निकल जाएंगे. अब उनके बेघर होने के 5 कारण सामने आए हैं. उनकी गेम इतनी कमजोर कैसे पड़ी? चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 19, Zeishan Quadri
जीशान कादरी अपनी इन 5 गलतियों के कारण हुए आउट. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में आज जो होगा, उसे देखकर दर्शक भी हैरान रह जाएंगे. आज शो में एक बेहद शॉकिंग एविक्शन होने वाला है. इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. इस लिस्ट में नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, प्रणीत मोरे, जीशान कादरी और अशनूर कौर जैसे नाम शामिल हैं. फैंस को लग रहा था कि इस बार तो नीलम या फिर प्रणीत में से ही किसी एक का इस शो से पत्ता कटेगा. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सलमान खान के शो से इस हफ्ते ‘गैंग्स ऑफ वासपुर के ‘डेफिनेट’ यानी जीशान कादरी बाहर हो गए हैं. अब उनके बेघर होने के क्या कारण हो सकते हैं? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Smriti Irani के लिए Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के सेट पर होती है Z+ सिक्योरिटी? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

नीलम बचाओ आंदोलन

जीशान कादरी इस शो में कई हफ्तों से अपनी जगह नीलम गिरी के लिए खेल रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो ओवर कॉन्फिडेंस में हैं कि वो तो आउट होंगे ही नहीं. शायद इसीलिए वो खुद को बचाने से ज्यादा नीलम को बचाने की स्ट्रेटेजी बनाते हुए नजर आते हैं. अब उनका नीलम बचाओ आंदोलन भी फैल होता जा रहा है. ऑडियंस की तरह मेकर्स भी समझ गए हैं कि जीशान कादरी का फोकस कहां हैं. अगर वो खुद को बचाने के लिए दिमाग चलाते तो शायद कुछ और समय इस शो में टिक पाते.

झूठे ग्रुप में झूठी दोस्ती

इस शो में जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. लोग सब देख लेते हैं कि किसके रिश्ते सच्चे हैं और कौन सिर्फ नंबर गेम के लिए दोस्तियां कर रहा है. जीशान कादरी और उनके इस घर में बने सभी रिश्ते अक्सर एक आंधी आते ही डगमगा जाते हैं. कभी अमाल मलिक, कभी शहबाज बदेशा तो कभी बसीर के साथ उनके मनमुटाव होते हैं. हालांकि, टास्क में सब एक साथ हो जाते हैं. इनके ग्रुप को देखकर समझ आ जाता है कि ये लोग बस फायदे के लिए साथ हैं. ऐसे में इनके खूठे रिश्ते फैंस को पसंद नहीं आ रहे.

यह भी पढ़ें: ‘खून से लथपथ टी-शर्ट…’, Babil Khan ने डिप्रेशन पर तोड़ी चुप्पी; आंखों में आंसू लेकर शेयर किया पोस्ट

कैप्टेंसी और नॉमिनेशन की प्लानिंग

जीशान कादरी इस शो में सबसे सुस्त प्लेयर्स में से एक हैं. वो पूरे सीजन में सिर्फ 2 ही चीज करते हुए नजर आए हैं. एक नॉमिनेशन से पहले ही प्लानिंग और एक कैप्टेंसी को लेकर प्लानिंग. इसके अलावा वो घर में किसी और मुद्दे पर अपनी राय देते हुए नजर नहीं आते. हैरानी की बात तो ये है कि जीशान किसी भी प्लानिंग में खुद को ऊपर नहीं रखते. ना तो वो खुद को सेव करने की कोशिश करते हैं और ना ही कैप्टन बनने के लिए कोई तरकीब लगाते हैं.

नहीं लेते स्टैंड

‘बिग बॉस’ के घर में स्टैंड लेना बहुत जरूरी है. हालांकि, जीशान कादरी अक्सर दोस्ती के कारण स्टैंड लेने में चूक जाते हैं. जब नीलम गिरी ने खाना बनाने से इंकार किया था, तब भी उन्होंने इस मामले में कोई स्टैंड नहीं लिया. जब मालती चाहर ने टास्क के दौरान ड्यूटी को लेकर ड्रामा किया, तब भी वो बीच में नहीं आए. फरहाना को गालियां देने पर मृदुल तिवारी तक मुद्दे में कूद गए, जबकि जीशान कादरी चुप्पी साधे रहे.

भीड़ में हुए गुम

जीशान कादरी का ग्रुप जो भले ही फेक है, लेकिन काफी बड़ा है. वो इस ग्रुप में ही बैठे रहते हैं. अमाल और शहबाज जैसे कंटेस्टेंट्स के सामने वो ओवर शैडो हो जाते हैं. ये शो अपनी पर्सनालिटी दिखाने का है, लेकिन जीशान कादरी की पर्सनालिटी देखने को नहीं मिलती. वो कभी भीड़ में गायब हो गए हैं. शायद इसी वजह से वोटों की कमी के कारण उन्हें आज इस शो से बाहर जाना पड़ेगा.

First published on: Oct 12, 2025 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.