Saturday, 6 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: अमाल मलिक और फरहाना पर भड़के सलमान खान, वीकेंड का वॉर में गर्म हुआ माहौल

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के सेकंड वीकेंड का वॉर का प्रोमो जारी हो गया है, जिसमें सलमान खान घरवालों खासतौर पर अमाल मलिक और फरहाना भट्ट पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं।

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar
Photo Credit- JioHotstar

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो का सेकंड वीक चल रहा है, जिसमें घरवालों ने अपने तरह-तरह के रंग दिखाए हैं। कुछ घरवालों की हरकतें ऐसी रही हैं, जिसे सलमान खान भी बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं। आज सेकंड वीकेंड का वॉर में भाईजान का निशाना सिंगर अमाल मलिक और फरहाना भट्ट बनने वाले हैं, जिसका प्रोमो आउट हो गया है। इस प्रोमो में भाईजान न सिर्फ सिंगर पर भड़के हैं, बल्कि फरहाना को उन्होंने इन डायरेक्टली बेघर करने की धमकी दे डाली है।

अमाल मलिक पर भड़के भाईजान

बिग बॉस 19 वीकेंड का वॉर का प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि सलमान खान, अमाल मलिक की क्लास लगाते हैं। वह सिंगर से कहते हैं, ‘अमाल आप यहां सोने के लिए आए हैं? आप यहां ये बताने के लिए आए हैं कि असली अमाल मलिक कौन है, आपने बता दिया?’ इस पर सिंगर ‘ना’ में सिर हिलाते हैं। सलमान गुस्से में पूछते हैं, ‘आप यहां किस बात का इंतजार कर रहे हो? आपकी जो बाहर इमेज थी, उससे बदतर होती जा रही है।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वॉर में सजेगी लाफ्टर की महफिल, दो खास मेहमानों की होगी एंट्री

फरहाना के एटीट्यूड पर उठा सवाल

सलमान खान आगे कहते हैं कि अमाल शो में सिर्फ बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गए हैं, जो बहुत शॉकिंग है। इसके बाद भाईजान अपने निशाने पर फरहाना भट्ट को लेते हैं और उनके बिहेवियर को लेकर उनकी क्लास लगाते हैं। वह कहते हैं, ‘फरहाना आपका ईगो इतना बड़ा है, आप खुद को पता नहीं क्या समझती हो।’

फरहाना क्या होंगी बेघर?

नीलम गिरी को दो कौड़ी की कहने के लिए भी सलमान खान ने फरहाना भट्ट की क्लास लगाई। जब एक्ट्रेस कहती हैं कि उस वक्त वह बहुत गुस्से में थीं तो सलमान कहते हैं, ‘दिलाऊं मैं आपको गुस्सा? आप बहुत गलत जा रही हो। गलत होगा कि ये सब बोलने के बाद भी आप इस घर में हो।’ कुल मिलाकर कहा जाए तो दूसरे ही हफ्ते में सलमान खान का गुस्सा कंटेस्टेंट्स पर देखने को मिलने वाला है।

First published on: Sep 06, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.