Saturday, 20 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में कौन आया सलमान खान के निशाने पर? नेहल हुईं एलिमिनेट!

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में आज काफी सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। सलमान खान ने मृदुल तिवारी की क्लास लगाई है। आइए जानते हैं कि और कौन-कौन भाईजान के निशाने पर रहा है?

Bigg Boss 19 Update, Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 News, salman khan, bigg boss 19 contestants, bigg boss 19 promo, Bigg Boss 19 weekend ka vaar, Nehal Chudasama, abhishek bajaj, mridul tiwari
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार. Photo Credit- Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगभग एक महीना पूरा कर चुका है। आज रात चौथे हफ्ते का वीकेंड का वार है, जिसमें भाईजान फिर से घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिलहाल तो इस हफ्ते सलमान ने सबसे पहले यूट्यूबर मृदुल तिवारी को निशाने पर लेते हुए उनकी क्लास लगाई है। उन्होंने मृदुल को उनके वीक गेम के लिए डांट लगाई और ये तक कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो यूट्यूबर के फॉलोअर्स भी उन्हें सेव नहीं करेंगे।

सलमान ने लगाई मृदुल की क्लास

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान यूट्यूबर मृदुल तिवारी की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मृदुल आप हमेशा से किसी की छत्रछाया में चलते हैं। प्लस वन की कैटेगरी में नजर आ रहे हैं आप।’ इसके बाद भाईजान मृदुल से उनके फॉलोअर्स के बारे में पूछते हैं। इस पर यूट्यूबर कहते हैं कि उनके 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के कैप्टन बनते ही तान्या-नीलम ने की बगावत, बदला घर का माहौल

फॉलोअर्स को लेकर कही ये बात

प्रोमो में सलमान आगे कहते हैं, ‘क्या आपको ऐसा लगता है कि घर में कुछ भी न करूं तो वोट्स तो आ ही जाएंगे? नहीं देगा कोई भी… आप जब यहां पर दिखाई नहीं दे रहे हो, क्या आपके फॉलोअर्स वक्त आने पर खुद ही नहीं हाथ खड़ा कर देंगे?’ ये सुनते ही मृदुल तिवारी का मुंह लटक जाता है।

नेहल के एविक्शन का ट्विस्ट

इसके अलावा वीकेंड का वार में काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। सलमान खान गौरव खन्ना और अशनूर कौर की क्लास लगाएंगे जबकि अभिषेक बजाज की तारीफ करते हुए उन्हें अपने दोस्तों से दूर रहने की सलाह देंगे। वहीं नेहल चुडासमा के एलिमिनेशन का ड्रामा होगा जबकि मेकर्स उन्हें सीक्रेट रूम में भेज देंगे। 

First published on: Sep 20, 2025 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.