Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगभग एक महीना पूरा कर चुका है। आज रात चौथे हफ्ते का वीकेंड का वार है, जिसमें भाईजान फिर से घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिलहाल तो इस हफ्ते सलमान ने सबसे पहले यूट्यूबर मृदुल तिवारी को निशाने पर लेते हुए उनकी क्लास लगाई है। उन्होंने मृदुल को उनके वीक गेम के लिए डांट लगाई और ये तक कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो यूट्यूबर के फॉलोअर्स भी उन्हें सेव नहीं करेंगे।
सलमान ने लगाई मृदुल की क्लास
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान यूट्यूबर मृदुल तिवारी की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मृदुल आप हमेशा से किसी की छत्रछाया में चलते हैं। प्लस वन की कैटेगरी में नजर आ रहे हैं आप।’ इसके बाद भाईजान मृदुल से उनके फॉलोअर्स के बारे में पूछते हैं। इस पर यूट्यूबर कहते हैं कि उनके 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के कैप्टन बनते ही तान्या-नीलम ने की बगावत, बदला घर का माहौल
फॉलोअर्स को लेकर कही ये बात
प्रोमो में सलमान आगे कहते हैं, ‘क्या आपको ऐसा लगता है कि घर में कुछ भी न करूं तो वोट्स तो आ ही जाएंगे? नहीं देगा कोई भी… आप जब यहां पर दिखाई नहीं दे रहे हो, क्या आपके फॉलोअर्स वक्त आने पर खुद ही नहीं हाथ खड़ा कर देंगे?’ ये सुनते ही मृदुल तिवारी का मुंह लटक जाता है।
#EXCLUSIVE Weekend Ka Vaar Update
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) September 19, 2025
Gaurav Khanna and Ashnoor Kaur have also been reprimanded by Salman Khan and accused of lacking contribution to the show.#BiggBoss19 @BB24x7_
नेहल के एविक्शन का ट्विस्ट
इसके अलावा वीकेंड का वार में काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। सलमान खान गौरव खन्ना और अशनूर कौर की क्लास लगाएंगे जबकि अभिषेक बजाज की तारीफ करते हुए उन्हें अपने दोस्तों से दूर रहने की सलाह देंगे। वहीं नेहल चुडासमा के एलिमिनेशन का ड्रामा होगा जबकि मेकर्स उन्हें सीक्रेट रूम में भेज देंगे।