Sunday, 14 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Latest Update: फराह खान ने लगाई नेहल,कुनिका और बसीर की क्लास,अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने किस कंटेस्टेंट को किया जेल में बंद?

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Latest Update: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट वीकेंड के वार में फराह खान बतौर होस्ट नजर आईं. एपिसोड में उन्होंने बसीर के सबको शिट बुलाने से लेकर नेहल के वूमेन कार्ड खेलने पर क्लास लगाई. आइए जानते हैं एपिसोड में और क्या हुआ?

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Latest Update
फराह खान ने लगाई नेहल, कुनिका और बसीर की क्लास (photo souce- Instagram)

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Latest Update: 13 सितंबर को हुए वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह फराह खान ने घर के कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. ये एपिसोड काफी धमाकेदार था. शो में एंट्री लेते ही फराह ने बसीर अली, कुनिका सदानंद और नेहल चुडासमा को आगे बुलाकर खड़ा कर दिया. फराह ने साफ कर दिया कि उन्हें कुछ कंटेस्टेंट के व्यवहार और सोच से काफी दिक्कत है. फराह के अलावा कल के एपिसोड में अरशद वारसी और अक्षय कुमार भी नजर आए, और कंटेस्टेंट्स से बातचीत की. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस हफ्ते से डबल एलिमिनेशन होने वाला है.

बसीर अली से क्या कहा?

फराह खान ने शो पर आते ही बसीर की क्लास लगाई. उन्होंने घर के सभी सदस्यों को शीट कहकर बुलाने पर तंज कसा. वो बार-बार मेकर्स की तरफ से बसीर से माफी मांग रही थीं और बाकी कंटेस्टेंट से भी उनसे माफी मांगने को कहा क्योंकि बसीर ने कुछ वक्त पहले एपिसोड में नेहल के साथ बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि वो इस शो के गलत सीजन में आ गए हैं. उन्हें कोई भी कंटेस्टेंट दिग्गज नहीं लगता. इस वजह से फराह ने उन्हें बोर्ड पर उन नामों को लिखने कहा जिन्हें वो दिग्गज मानते हों. बसीर इस मुद्दे पर अपनी सफाई देते हैं इतने में अभिषेक बजाज बीच में उनकी बात को काटते हुए कहते हैं कि उन्हें बसीर के बारे में इस शो में आने के बाद पता चला. हालांकि, बसीर से अपने इस स्टेटमेंट के लिए माफी भी मांगी.

नेहल चुडासमा को दिया वूमेन कार्ड का टैग

फराह खान ने नेहल की क्लास कैप्टेंसी टास्क के बाद उनके अमाल मलिक पर फिजिकल टच के आरोप को लेकर लगाई. उन्होंने कहा कि आपने इस बात का मुद्दा क्यों बनाया? इसके आगे वो कहती हैं कि मुझसे बड़ा कोई फेमिनिस्ट नहीं है। लेकिन आप लोग जो कर रहे हैं, वो फेमिनिजम को 100 साल पीछे ले जा रहा है। नेहल तुम इतना क्यों रो रही थीं? तुम्हे रोने के वजह से जो अटेंशन मिल रही थी तुम उसे एन्जॉय कर रही थीं.नेहल ने जब अपनी सफाई में कहा कि उनका पास्ट में कुछ ट्रॉमा रहा है, तो वो फराह ने उन्हें चुप कराते हुए कहा कि तो फिर तो आपको फिजिकल टास्क में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था. 

ये भी पढ़ें:-29वीं सालगिरह से पहले ‘छम्मक छल्लो’ सिंगर Akon को झटका, पत्नी Tomeka Thiam ने किया तलाका का ऐलान

कुनिका सदानंद की भी लगाई क्लास

फराह खान ने कुनिका से कहा कि शो में उनका जो बर्ताव है वो बहुत शॉकिंग है। उन्होंने कुनिका को जीशान की प्लेट से खाना निकलवा लेने की बात पर भी उन्हें सुनाया. इसके बाद उन्होंने उनको तान्या के संस्कार पर बोलने के लिए सुनाया कि आप किसी के भी संस्कार पर ऐसा नहीं बोल सकती हैं. सबको अपने बच्चों को पालने और परवरिश देने का तरीका अलग होता है. इसके साथ ही उन्होने तान्या को भी डांटा कि उन्होंने मां जितना बड़ा दर्जा कुनिका को दिया.

अक्षय – अरशद की एंट्री

अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने सबसे पहले नीलम को कटघरे में बुलाया। अक्षय ने तान्या और कुनिका को भी शामिल किया और नीलम से सवाल पूछना शुरू किया. नियम के मुताबिक, पूछे गए सवाल पर उन्हें बताना था कि कौन सा दोस्त उस पूछे गए सवाल के जवाब में ज्यादा फिट होता है और गलत जवाब पर नीलम को ही सजा मिलेगी। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि तान्या और कुनिका में से कौन उन्हें धोखा दे सकता है, नीलम ने तान्या का नाम लिया। इस पर अक्षय ने कहा कि नीलम समय आने पर खुद के लिए खड़ी हो सकती हैं

ये भी पढ़ें:-एक्सीडेंट ने बिगाड़ दिया था इस एक्ट्रेस का चेहरा, फेस में घुसे थे कांच के 67 टुकड़े

First published on: Sep 14, 2025 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.