Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के पहले ही हफ्ते में काफी कुछ देखने को मिला है। कुछ कंटेस्टेंट्स हैं, जो कभी खाने तो कभी ड्यूटी को लेकर आपस में झगड़ रहे हैं। वहीं कुछ हैं जो कैमरे पर दिख ही नहीं पा रहे हैं। इन्हीं के आधार पर दो दिन पहले घर में नॉमिनेशन हुए थे। पहले हफ्ते में बिग बॉस 19 से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। आइए जानते हैं कि किस कंटेस्टेंट्स के पहले ही हफ्ते में बेघर होने के सबसे ज्यादा चांस हैं?
पहले हफ्ते में ये कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेट
बिग बॉस 19 के पहले हफ्ते में नॉमिनेशन हुए हैं जिसमें सभी घरवालों ने मिलकर सबसे ज्यादा वोट देकर कुल 7 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है। जो घरवाले नॉमिनेट हैं, उसमें अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और नतालिया जानोसजेक का नाम शामिल है।
7 कंटेस्टेंट्स में सबसे स्ट्रॉन्ग कौन?
इस हफ्ते बेघर होने के लिए जो 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें अगर सबसे स्ट्रॉन्ग गेम के आधार पर देखा जाए तो गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी और प्रणीत मोरे हैं। इन पांच लोगों के मुकाबले नतालिया जानोसजेक और नीलम गिरी का गेम काफी कमजोर है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन है चमचा और डस्टबिन? सलमान के सामने घरवालों ने किसे दिया कौन सा टैग
दोनों में बेघर होने के किसके ज्यादा चांस?
नतालिया जानोसजेक और नीलम गिरी की बात करें तो दोनों ही बिग बॉस के कैमरे में काफी कम नजर आ रही हैं। दोनों का गेम भी काफी वीक लग रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा नॉमिनेट होने के चांस नीलम गिरी के हैं। उनका गेम काफी वीक है और उनके घर में ज्यादा कनेक्शन नहीं बने हैं। नतालिया का मृदुल तिवारी संग जो एंगल शुरू हुआ है दोस्ती वाला वो उन्हें घर में सेफ कर सकता है।