Bigg Boss 19 Update: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शो शुरू होने में बस 22 दिन बाकी रह गए हैं। यही वजह है कि फैंस की एक्साइटमेंट दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। शो की थीम से कंटेस्टेंट्स तक कई सारे अपडेट्स आ चुके हैं। अब एक नया अपडेट सामने आ रहा है जिसके मुताबिक बिग बॉस 19 में जो भी कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं, उन्हें घर में प्रवेश करने से पहले अग्निपरीक्षा देनी होगी। इसके लिए मेकर्स एक एपिसोड बनाएंगे जिसे प्रीमियर से पहले ही रिलीज किया जाएगा।
प्रीमियर से पहले मिलेगा सरप्राइज
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 का ये स्पेशल एपिसोड जिसका नाम अग्निपरीक्षा रखा गया है, उसे 23 अगस्त को स्पेशियली ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट किया जाएगा। वैसे तो मेकर्स की तरफ से अग्निपरीक्षा एपिसोड को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है लेकिन अगर ये जानकारी सही हुई तो बिग बॉस 19 के प्रोमो से पहले इस एपिसोड को दर्शक देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फुल ऑन होगी पॉलिटिक्स, मेकर्स की चाल का हर हफ्ते दिखेगा असर
कब से होगा शो का प्रीमियर?
बता दें कि सलमान खान का शो 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने इस बात की घोषणा खुद ही ऑफिशियल प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए की है। वीडियो में सलमान खान पॉलिटिशियन वाले लुक में नजर आए थे। उन्होंने लाइट ब्लू कुर्ते के साथ में हाफ जैकेट पहन रखा था। अनाउंसमेंट के साथ ही भाईजान ने कहा था कि इस बार घर के अंदर घरवालों की सरकार नजर आने वाली है।
इन कंटेस्टेंट्स को किया गया अप्रोच
बिग बॉस 19 में लगातार सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है। हाल ही में तेज प्रताप, हुनर हाली, धनश्री वर्मा, फैसल शेख, अपूर्वा मुखीजा, मनीष कश्यप, लक्ष्य चौधरी, मिकी मेकओवर और नियति फतनानी समेत कई सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। राज कुंद्रा, मल्लिका शेरावत, पूरव झा और डेजी शाह समेत कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने शो को रिजेक्ट कर दिया है।