Wednesday, 10 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘तेरी रोटी बनाकर खा जाऊंगा…’ Bigg Boss 19 में शहबाज बदेशा ने किसे दी खुलेआम धमकी?

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फिर से घर का माहौल काफी गर्म हो गया है। शहबाज बदेशा घर के अंदर सरेआम एक कंटेस्टेंट को धमकी देते दिखे हैं।

Bigg Boss 19 Update, Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 News, salman khan, bigg boss 19 contestants, bigg boss 19 promo, shehbaz badesha, mridul tiwari
बिग बॉस 19 में भड़के शहबाज बदेशा। Photo Credit- Instagram

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त हर किसी का ध्यान खींच रहा है। शो जैसे-जैसे एक महीना पूरा करने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के बीच के झगड़े काफी बढ़ते जा रहे हैं। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच तू तू-मैं मैं देखने को मिली थी। अब अपकमिंग एपिसोड में शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच जंग होने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आ गया है।

बिग बॉस 19 का प्रोमो आउट

बिग बॉस 19 से जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच काफी झगड़ा हो रहा है। शहबाज कहते दिख रहे हैं, ‘फ्रेंडशिप में जोक चल रहा है या नहीं…’ इस पर मृदुल तिवारी कहते हैं कि फ्रेंडशिप में एक लिमिट होती है। दोनों के बीच की ये तू तू-मैं मैं जल्द ही झगड़े में बदल जाती है। मृदुल इस दौरान शहबाज के लिए अपशब्द कहते हैं, जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

मृदुल पर भड़के शहबाज

प्रोमो में आगे दिखाया गया कि शहबाज गुस्से में मृदुल से कहते हैं, ‘इतना सा है तू, ढक्कन।’ इस पर मृदुल गुस्से से बेड से उठते हुए चिल्लाने लगते हैं। वह कहते हैं कि शहबाज फ्री में बिग बॉस के घर में आए हैं। इस पर शहनाज गिल के भाई कहते हैं, ‘तेरी रोटी बनाकर खा जाऊंगा…’ इसी बात को लेकर शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसे देखकर घरवाले दोनों को शांत कराने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कंटेस्टेंट से हुई बड़ी चूक, बड़े हादसे से बाल-बाल बचे घरवाले

दोनों के बीच हुआ झगड़ा

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 दो हफ्ते पूरे कर चुका है। तीसरे वीक में आकर घरवाले न सिर्फ अलग-अलग गुट में बंट गए हैं, बल्कि आपस में झगड़ने भी लगे हैं। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी की फाइट किस मोड़ तक जाती है। 

First published on: Sep 10, 2025 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.