Nehal Chudasama In Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 दिन पर दिन काफी दिलचस्प होते जा रहा है। शो को एक महीना पूरा हो चुका है और घरवालों के रंग-ढंग सामने आ चुके हैं। एक बार फिर मेकर्स दिलचस्प मोड़ लाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, इस वीकेंड का वार में नेहल चुडासमा को घर से एलिमिनेट कर दिया गया था लेकिन अब उनकी री- एंट्री होने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नेहल दोबारा से बिग बॉस के घर में आ चुकी हैं, जिससे घर का माहौल बदलने वाला है।
नेहल की घर में हुई वापसी
बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में नेहल चुडासमा की घर में दोबारा से एंट्री हो गई है। उनके आने के बाद से न सिर्फ घरवाले सरप्राइज हो गए बल्कि घर का माहौल पूरा बदल गया। दरअसल, घरवालों को यही लगा था कि नेहल का एविक्शन हो गया है लेकिन नेहल को सीक्रेट रूम में रखा गया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या Abhishek Bajaj के लिए बायस्ड हैं मेकर्स? 3 कारणों से मिला हिंट
घरवालों के बीच क्लैश होने की उम्मीद
जाहिर है कि नेहल चुडासमा काफी वक्त तक बिग बॉस के सीक्रेट रूम में रही हैं। उन्होंने 24 घंटे घरवालों की एक-एक हरकत पर नजर रखी है। ऐसे में काफी हाई चांस है कि नेहल घर में आकर घरवालों के चेहरे से नकाब हटाने की पूरी कोशिश करेंगी। इसके अलावा नेहल को पावर भी मिली कि वह किसे नॉमिनेट करना चाहती हैं और किसे नहीं। जिन सदस्यों को उन्होंने बचाया है, उसके बाद नेहल के प्रति उन कंटेस्टेंट्स का क्या रवैया होगा, ये देखना भी दिलचस्प होगा।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट?
बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क दो टीम में कराए थे। पहली टीम के लीडर शहबाज थे, जबकि दूसरी टीम के लीडर प्रणित मोरे थे। दोनों को अपनी-अपनी टीम के साथ घरवालों पर कमेंट्री करनी थी। नेहल ने शहबाज की टीम को नॉमिनेशन से सेफ किया जबकि प्रणित, नीलम, गौरव, मृदुल, अवेज और अशनूर कौर नॉमिनेट हो गए हैं।