Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स सभी के होश उड़ा रहे हैं. इस सीजन झगड़ों में सभी मर्यादाएं पार की जा रही हैं. ये कंटेस्टेंट्स दुश्मनी में भूल जाते हैं कि वो नेशनल टीवी पर हैं और एक-दूसरे के मां-बाप और भाई-बहनों को भी नहीं छोड़ते. घर में अब शायद ही कोई ऐसा सदस्य बचा होगा, जिसका कोई बड़ा झगड़ा ना हुआ हो. इन झगड़ों के कारण ही लोग किसी कंटेस्टेंट को पसंद या नापसंद करते हैं. हाल ही में हुए एक झगड़े के बाद अब फरहाना भट्ट भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. फरहाना को इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में टूट गया ये रिश्ता, दोस्ती में ‘ब्रेकअप’ से निकले Nehal Chudasama के आंसू
फरहाना भट्ट को मिल रहा फैंस का प्यार
‘बिग बॉस’ के घर में फरहाना भट्ट को किसी का सपोर्ट मिल रहा हो या नहीं, लेकिन बाहर की दुनिया में उन्हें बेहद पसंद भी किया जा रहा है और सपोर्ट भी. पहले जब अमाल मलिक ने फरहाना का खाना छीना था और उनकी मां को लेकर गलत बातें कही थीं, जब भी फरहाना के पेशेंस की जमकर तारीफ की गई थी. अब एक बार फिर फरहाना ने लोगों के दिल जीत लिए हैं. दरअसल, अब फरहाना ने नेहल से दोस्ती खत्म कर ली है. उन्होंने बड़े ही प्यार से नेहल को अपनी फीलिंग्स बताई और बिना किसी झगड़े के वो उनसे दूर हट गईं. फरहाना का ये अंदाज अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘लगता है गुड न्यूज है…’, Randeep Hooda की दिवाली फोटोज देख बोले फैंस; क्या प्रेग्नेंट हैं Lin Laishram?
फरहाना के हर कदम से इम्प्रेस हुए फैंस
इसके अलावा सोशल मीडिया पर फरहाना के वो क्लिप्स भी नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने इस घर में अपने सभी दोस्तों के लिए स्टैंड लिया है. शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, बसीर अली और नेहल चुडासमा के लिए फरहाना हमेशा खड़ी रही हैं. फरहाना ने अपने सभी रिश्ते दिल से बनाए और निभाए हैं. हालांकि, उन्हें बदले में सिर्फ धोखे और दर्द ही मिले हैं. एक-एक दोस्त ने पीठ पीछे फरहाना की बुराइयां की हैं, लेकिन फरहाना ने कभी उनके बारे में कोई गलत बात नहीं की. अब फरहाना की यही अच्छाई लोगों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर रही है.
फरहाना ने निभाई सच्ची दोस्तियां
फरहाना भट्ट भले ही अग्रेसिव हैं, लेकिन वो दोस्त काफी अच्छी हैं, ये बात उसी दिन साबित हो गई थी, जब नेहल के कहने पर फरहाना ने एक झटके में तान्या को नॉमिनेट कर दिया था. अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए फरहाना किसी से भी दुश्मनी लेने के लिए तैयार थीं. वहीं, जब उन्हें दोस्तों की जरूरत थी, तो कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा था. फरहाना को मायूस और अकेले बैठे देखकर लोगों के भी दिल टूट गए थे. अब जब फरहाना खुश होती हैं, तो ‘बिग बॉस’ के फैंस भी खुश होते हैं और उनके उदास होने पर फैंस भी दुखी हो जाते हैं.