Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का आधा सीजन बीत चुका है और घर में सिर्फ 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. इस हफ्ते जीशान कादरी आउट हो चुके हैं और गेम काफी पलटता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, अब पिछले हफ्ते किसने कैसा परफॉर्म किया है? उसका रिपोर्ट कार्ड आ गया है. यानी अब सातवें हफ्ते की ‘बिग बॉस 19’ पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट सामने आई है. इस बार जिसने टॉप किया है, वो नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पिछले कुछ हफ्तों से अभिषेक बजाज पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में टॉप कर रहे थे, लेकिन इस बार वो नंबर 2 की पोजीशन पर आ गए हैं. लगता है कि अशनूर कौर की वजह से उनका गेम खराब हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Jimmy Shergill से पिता ने गुस्से में डेढ़ साल तक क्यों नहीं की थी बात? निधन के बाद वायरल हुआ किस्सा
बसीर ने रैंकिंग लिस्ट में किया टॉप
सातवें हफ्ते में बसीर अली ने फैंस का सबसे ज्यादा प्यार बटोरा है. वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं. बसीर शो में काफी शांत हो गए हैं. पिछले काफी समय से वो जबरदस्ती के झगड़े नहीं कर रहे हैं. दूसरी तरफ अभिषेक का पूरा फोकस अशनूर पर रहता है. तो गौरव खन्ना ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है. वो शो में देरी से जागे हैं, लेकिन उन्होंने उड़ान भर ली है और उनकी वजह से जल्द ही मौसम भी बिगड़ सकता है. प्रणीत मोरे टॉप 4 में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले उनकी रैंकिंग घटी है. इससे पहले उनका गेम और भी मजबूत लग रहा था.
यह भी पढ़ें: कॉफी बार, बालकनी से पूरे मुंबई का व्यू…; अंदर से कैसा दिखता है Avneet Kaur के सपनों का आलीशान आशियाना?
फरहाना भट्ट का गेम हुआ इम्प्रूव
पांचवी पोजीशन पर फरहाना भट्ट दिखाई दे रही हैं. उनका गेम पहले से इम्प्रूव हुआ है. दो बार कैप्टन बन चुकी फरहाना शो में दोस्ती और दुश्मनी दोनों अच्छे से निभाती हुई नजर आ रही हैं. नेहल के साथ उनका कनेक्शन और डायन वाला फनी स्टंट उनके काम आ गया है. छठे नंबर पर इस लिस्ट में अशनूर कौर हैं. अशनूर की रैंकिंग गिर गई है. उन्हें सब लोग यही समझाने की कोशिश करते हैं कि वो बस अभिषेक से बात करती हैं और उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे दोनों घर-घर खेल रहे हों. अब उनका गेम भी फ्लॉप हो रहा है. सातवीं पोजीशन पर मृदुल तिवारी हैं, जिन्होंने अभी-अभी शो में बोलना शुरू किया है.
🚨 Bigg Boss 19 Contestants Popularity Ranking Week-7
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 13, 2025
1. Baseer Ali – 4,610 ❤️ (⬆️)
2. Abhishek Bajaj – 4,388 ⬇️
3. Gaurav Khanna – 2,590 ⬆️
4. Pranit More – 2,366 ⬇️
5. Farhana Bhatt – 2,218⬆️
6. Ashnoor Kaur – 2,197⬇️
7. Mridul Tiwari – 1,337⬆️
8. Amaal Mallik – 1,203⬇️
9.…
अमाल का गिरता जा रहा गेम
अमाल जो कभी टॉप पर होते थे, वो इस लिस्ट में सोते-सोते आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. थोड़े दिन बाद कहीं वो लिस्ट से बाहर ही ना हो जाएं. तान्या मित्तल नंबर 9 पर, तो शहबाज बदेशा नंबर 10 पर नजर आ रहे हैं. कुनिका ने नंबर 11 पर पकड़ बनाई हुई है, तो मालती चाहर ने आते ही 2 लको पीछे छोड़ 12वीं पोजीशन हासिल कर ली है. बॉटम 2 में नेहल चुडासमा और नीलम गिरी हैं. इस लिस्ट को देखकर लगता है कि अगर नॉमिनेशन में नीलम का नाम आया, तो बेघर होने के लिए अगला नंबर उन्हीं का होगा.