Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों की खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के ग्रुप ताे पहले ही बन चुके हैं। अब लगता है कि बिग बॉस ने भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स चुनने शुरू कर दिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बजाज को घर के अंदर जिस तरह का ट्रीटमेंट मिल रहा है, उससे सवाल तो यही उठता है कि क्या बिग बॉस अभिषेक को फुल सपोर्ट कर रहे हैं? कहीं न कहीं अभिषेक को घर का बेचारा बनाकर दिखाया जा रहा है, जिससे फैंस की फुल सिम्पैथी उनकी ओर आ रही है।
सलमान खान ने दिखाया आईना
जाहिर है कि इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी वाला मुद्दा उठाया था। उन्होंने कंटेस्टेंट्स और स्पेशियली अभिषेक बजाज को बताने की कोशिश की थी कि किस तरह कैप्टेंसी खुद अभिषेक ने जीती थी लेकिन उनकी खास दोस्त अशनूर कौर पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने रोमांटिक सॉन्ग गाया तो ब्लश करने लगीं तान्या, क्या खिल रहे प्यार के फूल?
लेटेस्ट प्रोमो में मिला हिंट
मेकर्स ने बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें देखने को मिला है कि बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं कि उनके हिसाब से अभिषेक की कैप्टेंसी कैसी रही है? इस पर कुछ घरवालों को छोड़कर अन्य सभी सदस्य अभिषेक की कैप्टेंसी पर सवाल उठाते हैं। यही नहीं उनको लगता है कि अभिषेक सबसे खराब कैप्टन रहे हैं।
दर्शकों की मिल रही सिम्पैथी
जाहिर है कि पिछले काफी वक्त से बिग बॉस 19 की रैंकिंग में अभिषेक बजाज रूल कर रहे हैं। वह लगातार टाॅप पर अपनी जगह बनाकर रखे हुए हैं। इससे साफ है कि दर्शकों का अभिषेक को फुल सपोर्ट मिल रहा है। ऐसा तभी पॉसिबल हो पा रहा है क्योंकि मेकर्स भी अभिषेक के पूरे बेचारेपन को खुलकर स्क्रीन पर दिखा रहे हैं।