Bigg Boss 18 में ईशा, अविनाश और विवियन के बीत गहरी दोस्ती है। लेकिन फैमिली वीक के दौरान विवियन डीसेना की पत्नी, अविनाश के गेम प्लान का पर्दाफाश करके गई हैं। उन्होंने विवियन को अविनाश से दूरी बनाने की सलाह भी दी है। अब विवियन को दोनों से खुलकर बात करते हुए देखा गया है। विवियन के गुस्से को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इन दोनों से एक्टर नाता तोड़ देगें।
विवियन ने तोड़ी अविनाश-ईशा से दोस्ती
बिग बॉस 18 से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ईशा और अविनाश पर विवियन निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर बोलते हैं, “मुझे बोला गया था कि ‘पीपल प्ले बिहाइंड योर बैक।’ कोई मेरे पीठ पीछे खेल रहा है। लेकिन मुझे बोला बहुत कुछ गया है।” इसके बाद एक्टर ईशा की तरफ देखते हुए कहते हैं, “क्या होता है न ईशा, मेरा रवैया कोल्ड वाइव का नहीं है। वो तुझे कोल्ड वाइव लग रही होगी। मैंने काफी चीजों को बिग बॉस में ऑवजर्व किया है। मैं तुमको दिल दे रहा हूं, तुम दिमाग लगा रहे हो।” विवियन के इस बयान से माहौल काफी गर्म हो जाता है। बिग बॉस के फैंस के बीच हलचल मच गई है।
विवियन की पत्नी ने उन्हें अविनाश के प्रति किया सचेत
बिग बॉस के फैमिली वीक के दौरान विवियन की पत्नी ने उन्हें अविनाश से सचेत रहने के लिए कहा था। उन्होंने एक्टर से कहा था कि अविनाश उन्हें बार-बार धोखा दे रहा है और वह उन्हें दोस्त नहीं मानता है। वहीं करण को लेकर कहा था कि वह हमेशा क्लियर रहता है। विवियन की पत्नी ने उन्हें घर के राशन टास्क से लेकर कई मुद्दों पर अविनाश द्वारा बैकस्टैब करने के बारे में समझाया।
Finally Finally he is clocking Avinash and Eisha left,right and center 😭🔥
He us saying there is nothing cold vibe with me if I’m giving you heart in return I want that only not your brain 😭😭🤚🏼#VivianDsena #BiggBoss18 #BB18pic.twitter.com/wJo0tGQevP
— ♡.C (@Chiku_Tweetz) January 3, 2025
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के पहले किसिंग सीन पर बवाल क्यों? जिसकी वजह से बैन हो गई थी फिल्म
फैमिली वीक में अविनाश की लगी क्लास
विवियन की पत्नी नूरन ने अविनाश की भी क्लास लगाई। उन्होंने डाइनिंग टेबल पर सबके सामने अविनाश से सवाल करते हुए कहा, “अविनाश, नॉमिनेशन का मतलब घर से निकालना होता है। जब आप विवियन को नॉमिनेट करते हैं,तो इसका मतलब है कि आप चाहते हैं कि वह चले जाएं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने दोस्तों को नॉमिनेट नहीं करते हैं, खासकर तब जब आप उसे भाई कहते हैं।” उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अविनाश ने जानबूझ कर विवियन को नॉमिनेट किया क्योंकि वो करणवीर के साथ दोस्ती कर विवियन को घर से बाहर निकालने की प्लानिंग में थे ये उनके साथ धोखा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह से नाम जुड़ने पर शालीन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो बनाकर एक्टर ने कह दी बड़ी बात