Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की गिरती TRP के 5 कारण, सलमान खान भी नहीं बढ़ा पाए रेटिंग

Bigg Boss 18 Low TRP: बिग बॉस 18 की टीआरपी लगातार घटती रही है और खासतौर पर TRP लिस्ट में शो टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया। सलमान खान के शो के इस सीजन की घटती टीआरपी के पीछे 5 कारण हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 file photo

Bigg Boss 18 Low TRP: बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी चरण पर हैं और जल्द ही शो के विनर के नाम का ऐलान होगा। मगर सलमान खान के शो का यह सीजन TRP में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है, हर हफ्ते ही शो टीआरपी की रेस में टेलीविजन सीरियल से पिछड़ गया है। बिग ब़ॉस 18 की टीआरपी लगातार गिरती गई है और लोगों ने इसे बोरिंग भी कहा है। इस सीजन में टीवी के कई फेमस चेहरे और सोशल मीडिया की दुनिया के कई पॉपुलर फेस हिस्सा बने। मगर इन सबके बावजूद शो टीआरपी की दौड़ में पीछे ही रह गया। चलिए आज हम आपको बिग बॉस 18 के टीआरपी में पीछे रहने की वजहों के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss से रातोंरात हिट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स, बॉलीवुड में मिला बड़ा रोल

बायस्डनेस ने बनाया बोरिंग

टीआरपी में इस हफ्ते भी शो टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है और पिछले कुछ हफ्तों से लगातार यही देखने को मिला है।  टीआरपी गिरने की सबसे बड़ी वजह यही है कि बिग बॉस के मेकर्स का बार-बार अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए बायस्ड होना। पहले के मुकाबले अब ऑडियंस काफी समझदार हो गई है और वो मेकर्स की इन सभी चालों को अच्छी तरह से समझ जाती है। हाल ही में काम्या पंजाबी ने भी कहा था कि चैनल वाले विवियन को शो जिताना चाहते हैं।

टास्क का रद्द होना 

बिग बॉस में हमेशा यूनिक-यूनिक टास्क देखने को मिले हैं, लेकिन इस सीजन में वैसे ही इतने कम टास्क हुए हैं। उनमें से भी कई बार ज्यादातर टास्क रद्द हो जाते हैं, जिसने लोगों की दिलचस्पी शो से खत्म कर दी है।  टास्क पहले लंबे-लंबे हुआ करते थे और सभी कंटेस्टेंट उसे जीतने के लिए अपनी सारी ताकत भी लगाया करते थे। मगर अब तो जैसे कंटेस्टेंट शो में सिर्फ जुबानी जंग करने आए हों, इस तरह बर्ताव करते हैं।

फेक पर्सनेलिटी का शो बना बिग बॉस

बिग बॉस के सीजन 18 में सारे कंटेस्टेंट काफी फेक नजर आ रहे हैं। जहां पहले सीजन में दुश्मनी भी रियल नजर आती थी और प्यार भी। मगर अब तो दोस्ती भी मतलब की दोस्ती हो गई है और हर कोई सिर्फ अपने फायदे के लिए शो में रिश्ते बनाता दिखाई देता है। बिग बॉस रियल पर्सनेलिटी का शो हुआ करता था, मगर अब लगता है जैसे शो फेक पर्सनेलिटी का शो बन गया है।

बोल्डनेस की वजह से दूर हुए लोग

बिग बॉस 18 से दर्शकों के दूर होने की एक वजह ये भी है कि शो अब एडल्ट शो बन चुका है। कंटेस्टेंट्स के बेडरूम वीडियोज वायरल होते हैं। कभी कोई लव बाइट देता दिखाई देता है, तो कोई बाथरूम में लॉक हो जाता है। बिग बॉस 18 के तो अब कंबल कांड भी वायरल हुए हैं, जिसकी वजह से बच्चे इस शो से दूर हुए हैं। टीआरपी गिरने की यह बहुत बड़ी है, क्योंकि अब यह फैमिली शो नहीं रह गया है। पूल में कंटेस्टेंट्स की मस्ती भी अब घरवालों के साथ देखने लायक नहीं रही है, जिसकी वजह बिग बॉस 18 अब ओटीटी पर ज्यादा देखा जा रहा है।

फिक्स विनर 

बिग बॉस 18 को लेकर लोगों के बीच क्रेज इसलिए भी कम है, क्योंकि शो की शुरुआत में ही मेकर्स ने विवियन डीसेना को टॉप 2 कंटेस्टेंट बताया था। इसके साथ ही उनके घर में कुछ न करने की वजह से भी अब तक वो  शो में बने हुए हैं और लगातार मेकर्स और चैनल की तरफ से उनको सपोर्ट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं विवियन को बाहर से आकर उनकी वाइफ दो बार गेम को लेकर सतर्क कर चुकी हैं, इस तरह की बातों की वजह से दर्शकों को लगने लगा है कि इस सीजन का विनर पहले से ही फिक्स है और इस वजह से वो शो को देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘तुम जीत गए करणवीर मेहरा…’ Vivian Dsena की दोस्त के BB18 फिनाले से पहले क्यों बदले तेवर

First published on: Jan 09, 2025 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.