Saturday, 25 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के टॉप 5 कौन, किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा देख रही पब्लिक?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते की टॉप 5 की पॉपुलैरिटी लिस्ट जारी कर दी गई है। साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर सबसे ज्यादा किस कंटेस्टेंट को देखा जा रहा है, इसकी भी रिपोर्ट आ गई है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आए दिन तगड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। घरवालों के रिश्ते तो किसी किताब के पन्ने जैसे पलट रहे हैं। इस वीकेंड के वार में होस्ट फराह खान ने एक-एक करते हुए घरवालों की पोल खोली है। तजिंदर, ईशा, अविनाश, श्रुतिका, शिल्पा और रजत की फराह ने जमकर क्लास लगाई। बिग बॉस में इस समय धमाल मचा हुआ है। इसी बीच ऑरमैक्स मीडिया ने घर के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ में घरवालों में सबसे ज्यादा कैसे देखा जा रहा है, इसके भी आंकड़े जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन इन लिस्ट में शामिल है।

बिग बॉस 18 का कौन है नंबर वन खिलाड़ी?

बिग बॉस 18 की टीआरपी और व्यूज के आधार पर ऑरमैक्स मीडिया ने 30 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक टॉप 5 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक टॉप 5 की लिस्ट में ऑरमैक्स ने पांचवें नंबर पर चाहत पांडे को रखा है और चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा को रखा है।  तीसरे नंबर पर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा का नाम है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ‘लाडला’ नाम से मशहूर हुए एक्टर विवियन डीसेना हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल आ गए हैं।

किस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा पोटेंशियल रीच?

सलमान खान के शो में सबसे ज्यादा किस कंटेस्टेंट को देखा जा रहा है इसके भी आंकड़े आ गए हैं। सोशल मीडिया के एक्स के ‘Berlin6000’ नाम के अकाउंट के मोस्ट व्यूज कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की है। इसमें पहले नंबर पर विवियन डीसेना आते हैं जिनकी पोटेंशियल रीच 270.9 मिलियन। दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं जिनकी पोटेंशियल रीच 267.6 मिलियन है।

यह भी पढ़ें: Subhash Ghai: ICU में भर्ती सुभाष घई की तबीयत में आया सुधार, परिवार ने दी Health Update

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी हैं, जो 167.2 मिलियन की पोटेंशियल रीच रखते हैं। वहीं चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं, जो 154.6 मिलियन की पोटेंशियल रीच होल्ड करते हैं। इस लिस्ट से ये डिसाइड होता है कि सोशल मीडिया पर किस कंटेस्टेंट के लिए कितने पोस्ट हो रहे हैं और बिग बॉस में जाने के बाद कितने लोग उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं।

फराह खान ने लगाई घरवालों की क्लास

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के रविवार के एपिसोड में फराह खान नींद में सो रहे लोगों को जगाया। रजत दलाल की जमकर क्लास लगाई। साथ में करणवीर मेहरा की तारीफ करी है। होस्ट ने करणवीर मेहरा को मेडल भी पहनाया है और बिग बॉस 18 शो को ‘करणवीर मेहरा शो’ बोला है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने मारी बाजी, फिल्म ने फिर किया 100 करोड़ पार

First published on: Dec 08, 2024 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.