Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आए दिन तगड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। घरवालों के रिश्ते तो किसी किताब के पन्ने जैसे पलट रहे हैं। इस वीकेंड के वार में होस्ट फराह खान ने एक-एक करते हुए घरवालों की पोल खोली है। तजिंदर, ईशा, अविनाश, श्रुतिका, शिल्पा और रजत की फराह ने जमकर क्लास लगाई। बिग बॉस में इस समय धमाल मचा हुआ है। इसी बीच ऑरमैक्स मीडिया ने घर के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ में घरवालों में सबसे ज्यादा कैसे देखा जा रहा है, इसके भी आंकड़े जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन इन लिस्ट में शामिल है।
बिग बॉस 18 का कौन है नंबर वन खिलाड़ी?
बिग बॉस 18 की टीआरपी और व्यूज के आधार पर ऑरमैक्स मीडिया ने 30 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक टॉप 5 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक टॉप 5 की लिस्ट में ऑरमैक्स ने पांचवें नंबर पर चाहत पांडे को रखा है और चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा को रखा है। तीसरे नंबर पर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा का नाम है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ‘लाडला’ नाम से मशहूर हुए एक्टर विवियन डीसेना हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल आ गए हैं।
Top 5 of Bigg Boss 18.#RajatDalal #ChahatPandey pic.twitter.com/6NBXU05hg5
— Rocky Singh (@Rocky28Singh) December 7, 2024
किस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा पोटेंशियल रीच?
सलमान खान के शो में सबसे ज्यादा किस कंटेस्टेंट को देखा जा रहा है इसके भी आंकड़े आ गए हैं। सोशल मीडिया के एक्स के ‘Berlin6000’ नाम के अकाउंट के मोस्ट व्यूज कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की है। इसमें पहले नंबर पर विवियन डीसेना आते हैं जिनकी पोटेंशियल रीच 270.9 मिलियन। दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं जिनकी पोटेंशियल रीच 267.6 मिलियन है।
यह भी पढ़ें: Subhash Ghai: ICU में भर्ती सुभाष घई की तबीयत में आया सुधार, परिवार ने दी Health Update
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी हैं, जो 167.2 मिलियन की पोटेंशियल रीच रखते हैं। वहीं चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं, जो 154.6 मिलियन की पोटेंशियल रीच होल्ड करते हैं। इस लिस्ट से ये डिसाइड होता है कि सोशल मीडिया पर किस कंटेस्टेंट के लिए कितने पोस्ट हो रहे हैं और बिग बॉस में जाने के बाद कितने लोग उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं।
Most viewed #BB18 content on X : 👇https://t.co/h0VXsTcLvP
POTENTIAL REACH :
🥇#VivianDSena – 270.9M
🥈#KaranveerMehra – 267.6M
🥉#DigvijayRathee – 167.2M
⭐️#AvinashMishra – 154.6M
⭐️#drachenlord– 124.2M#berlin#scholz#Neuwahlen2025 pic.twitter.com/lno5IiwoZO— Berlin6000 (@FollowBack10109) December 7, 2024
फराह खान ने लगाई घरवालों की क्लास
बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के रविवार के एपिसोड में फराह खान नींद में सो रहे लोगों को जगाया। रजत दलाल की जमकर क्लास लगाई। साथ में करणवीर मेहरा की तारीफ करी है। होस्ट ने करणवीर मेहरा को मेडल भी पहनाया है और बिग बॉस 18 शो को ‘करणवीर मेहरा शो’ बोला है।