Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए अक्सर दिखाई देते हैं। कभी-कभी तो मामला इतना बढ़ जाता है कि हाथापाई तक लड़ाई पहुंच जाती है। कई बार तो बिग बॉस खुद ऐसे टास्क दे देते हैं जिसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते हैं। इसी तरह से वीकेंड के वार के दौरान घरवालों के बीच बिग बॉस ने ‘स्प्रे टास्क’ रखा। इस टास्क में घरवालों को उन लोगों के मुंह पर स्प्रे करना था जो बीते एक हफ्ते में शो में कहीं नजर नहीं आए हैं। इसके साथ ही उन पर ओपिनियन देना था। इस टास्क में कशिश से लेकर रजत दलाल ने लिमिट ही पार कर दी है।
घरवालों के निशाने पर आए दिग्विजय सिंह
स्प्रे टास्क में ईशा सिंह ने सबसे पहले दिग्विजय सिंह राठी का नाम लेते हुए उन्हें अपने निशाने पर लिया। ईशा ने कहा, ‘जब ये आए थे तो मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग और तेज दिमाग वाले लगे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आपका कुछ समझ नहीं आ रहा। पता नहीं चल रहा कि आप करना क्या चाहते हो।’ फिर विवियन आते हैं और वो दिग्विजय को बुलाते हुए कहते हैं, ‘इसके पास कोई अपना मुद्दा नहीं होता है, ये मुद्दालेस इंसान है। ये दूसरों में मुद्दे तलाशते हैं। ये बस दूसरों को पोक करते हैं।’
कशिश ने चाहत को बोले गलत शब्द
इस टास्क को आगे बढाते हुए कशिश कपूर अपनी बारी में चाहत पांडे को बुलाती हैं। वो चाहत को निशाना बनाकर उनपर स्प्रे लगाती हैं। इसके बात भद्दे कमेंट करना शुरू कर देती हैं। कशिश, चाहत पांडे ‘लीच’ कहती हैं। कशिश ने कहा, ‘पहली बात तो चाहत मुझे जोक लगती है। ये एक बॉडी को ढूंढती हैं और फिर एक हफ्ते तक उसका खून चूसती हैं।’ कशिश कपूर के इस तरीके के कॉमेंट से घरवाले हैरान हो जाते हैं। सभी एक- दूसरे का मुंह देखने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फैंस के लिए खुशखबरी, Grand Finale की डेट का हुआ ऐलान
करणवीर ने रजत का उड़ाया मजाक
फिर करणवीर मेहरा की बारी आती है जिसपर वो रजत दलाल को बुलाते हैं। करणवीर मेहरा उन पर तंज कसते हुए उन्हे ‘हेडलेस चिकन’ कहते हैं। इस दौरान रजत को काफी गुस्सा आ जाता है। लेकिन इस बार रजत कुछ भी नहीं बोलते हैं वो अपने गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए दिखते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘रूह बाबा’ ने रियल लाइफ पर तोड़ी चुप्पी, शादी से लेकर करियर पर कही ये बात