Bigg Boss 18 अपने आखिरी चरण पर चल रहा है। घर में बचे सभी कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए जी-जान से ताकत लगा रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट के लिए गेम का आखिरी पड़ाव बेहद अहम है क्योंकि ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए गेम का पूरा तरीका बदल चुका है। इसी बीच घर से एक और सदस्य श्रुतिका अर्जुन का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है। लेकिन इनका एलिमिनेशन ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से नहीं हुई है ना ही घरवालों द्वारा एविक्शन तय हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि श्रुतिका कौन सी वोटिंग से बेघर हुई हैं।
चाहत ने साधा रजत और श्रुतिका पर निशाना
एलिमिनेशन के लिए प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस के घर में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट ‘रजत, श्रुतिका, चाहत के बीच चुनाव होगा। इसके बाद वो बताएंगे कि इन तीनों लोगों में से किसका सफर खत्म होगा, इसका फैसला जनता करेगी।’ लाइव ऑडियंस के सामने पहले चाहत पांडे अपना पक्ष रखती हैं, जहां वह रजत और श्रुतिका पर सवाल उठाती हैं। चाहत का कहना था कि रजत अपनी बातों पर खरे नहीं उतरते, जबकि श्रुतिका बहुत ज्यादा बातें करती हैं।
रजत और श्रुतिका ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
इसके बाद रजत ने चाहत पर आरोप लगाया कि वह घर में कोई मजबूत रिश्ता नहीं बना पाई हैं। उनका घर में होना एक सवाल बन गया है। रजत ने यह भी कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि चाहत घर में क्यों हैं। इसके बाद श्रुतिका ने भी रजत के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अपने डिसीजन पर कभी टिक नहीं पाते और पलटू-पलटू के नाम से जाने जाते हैं।
#BiggBoss18 : Opening voting 🗳️ Trend 📈
Mid-Week Elimination ( Week ’14)
1. #RajatDalal
2. #ChahatPandey
3. #ShrutikaKeep voting for your favorite contestant, voting lines open till 1 pm today.
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 8, 2025
श्रुतिका कैसे हुई बेघर?
इस टास्क के बाद ‘बिग बॉस’ अनाउंस करते हैं कि चौदहवें हफ्ते में कौन सदस्य घर से बाहर जाएगा। बता दें कि जारी किए गए प्रोमो वीडियो में बिग बॉस ने नहीं बताया है कि कौन बेघर होने वाला है लेकिन बिग बॉस की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज और खबरों के मुताबिक श्रुतिका को लाइव ऑडियंस के कम वोट मिले हैं जिस वजह से वह बेघर हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: