Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस 18 में पहले दिन से ही शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना की गहरी दोस्ती को देखा गया है। चाहे वो टाइमगॉड टास्क हो या फिर घर के और भी मुद्दे हों हर बार उन्होंने विवियन का ही साथ देते हुए देखा गया है। हालांकि शिल्पा की करणवीर से भी गहरी दोस्ती रही है लेकिन उनको एक्ट्रेस ने कभी भी फेवर नहीं किया है। इस मामले में सलमान खान से लेकर घर में आए बाकी के गेस्ट ने अपनी- अपनी राय दी है लेकिन कभी कोई बदलाव नजर नहीं आया है। लेकिन इस बार शिल्पा का सब्र का बांध टूट गया है। उनका गुस्सा लाडले विवियन पर बुरी तरह से फूटा है। दरअसल, शिल्पा और रजत की लड़ाई के बीच में वो कूदने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद शिल्पा का रिएक्शन आया है।
शिल्पा का टूटा ‘सब्र का बांध’
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल की भयंकर लड़ाई हो रही होती है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घरवाले डाइनिंग एरिया में बैठकर खाना खा रहे होगों। इसी बीच दोनों की आपस में कहा सुनी हो जाती हैं। फिर दिखाया गया है कि शिल्पा से रजत कहते हैं, “अपने वाले गलत करें तो कुछ नहीं। अगर आप चाहते हो कि कोई आपसे गलत ना बोले, आप रिस्पेक्ट मांगते हो और डिमांड करते हो इज्जत की तो दूसरे को उस तरह से ट्रीट करना सीखो।”
शिल्पा ने रजत को दोगला और झूठे इंसान का दिया टैग
रजत दलाल की बात को कट करते हुए शिल्पा बोलती हैं,”मैं आपसे रिस्पेक्ट डिमांड नहीं करती हूं, आप मेरी लीग में नहीं आते हैं।” इसपर रजत दलाल कहते हैं, “कोई वीकेंड के वार पर बोल रहा था कि अगर कोई किसी लड़की को उल्टा बोलेगा, तो मैं खड़ा हूं। करण ईडन के मुंह पर चढ़ा था, तब आपने कुछ क्यों नहीं बोला? जब उसने श्रुतिका से कहा बग्गा को सुसू करता ही, तब आपने क्यों नहीं बोला?” शिल्पा जवाब देते हुए बोलती हैं, “मुझे क्या करना है, मुझसे ऐसे बात मत कीजिए क्योंकि आप सबसे बड़े दोगले और झूठे इंसान हो।”
#Biggboss18 New Promo: Kya Shilpa Rajat Se Lad Payegi? pic.twitter.com/cqAZ7LQKUA
— Telly Reporter (@TellyReporter) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: Bhavika Sharma कौन? बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा रियल लाइफ में कर रहे हैं डेट
विवियन पर भड़कीं शिल्पा
शिल्पा की दोस्तों पर रजत टिप्पणी करते हैं उनको विवियन के साथ बैठने पर भी बात करते हैं। इसपर शिल्पा उनके समीकरण बदने के बारे में बोलती हैं। इस लड़ाई में विवियन भी कूद पड़ते हैं और बोलते हैं, “अगर कोई पुराने मुद्दे भुलाकर बात कर रहे हैं, तो वो बेस्ट फ्रेंड नहीं हो जाते। फिर विवियन भी शिल्पा से पूछते हैं कि जब करण ने गलत किया तो उन्होंने सबके सामने उसे टोका क्यों नहीं?” विवियन के बीच में आने के बाद शिल्पा उनपर भड़क जाती हैं और बोलती हैं, “ये उसका च्वाइस है, अगर वो श्रुतिका से ऐसा बोल रहे हैं। लेकिन जिस तरह से रजत मेरे साथ बात कर रहा है, वो भी सही नहीं है। तब तू भी वहां बैठकर सुन रहा है ना। तो मुझे मत बताओ किससे क्या कहना है।”
यह भी पढ़ें: Sunil Pal Case में दो बड़े खुलासे, पत्नी ने दिया लेटेस्ट अपडेट