Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 इस समय टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है और इसे लोगों का जमकर प्यार भी मिल रहा है। विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा दोनों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और पिछले हफ्ते शो से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। ऐसे में इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से एक कोई एक पक्का घर जाने वाला है, ऐसे में सभी की निगाहें आने वाले इविक्शन पर टिकी हैं। बिग बॉस 18 के 9 हफ्ते में 6 कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। सोशल मीडिया पर नॉमिनेटेड लोगों के लिए वोटिंग ट्रेंड जारी किए जा रहे हैं, जिसका नतीजा भी सामने आ गया है।
6 कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुए नॉमिनेट (Bigg Boss 18 Nomination)
- करण वीर मेहरा
- दिग्विजय राठी
- सारा अरफीन खान
- कशिश कपूर
- चुम दारंग
- शिल्पा शिरोडकर
बिग बॉस 18 लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स
आखिरी हफ्ते में डबल एविक्शन होना था, लेकिन सिर्फ वाइल्डकार्ड एंट्री अदिति मिस्त्री को बेघर किया गया था। अब इन 6 लोगों में से कोई बेघर होगा, ये तो अपने आप में काफी ज्यादा शॉकिंग होने वाला है। नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स की बात करें तो करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर जैसे पॉपुलर नाम तो वोटिंग ट्रेंड्स में आगे चल रहे हैं। मगर बाकी तीनों में से किसी एक के जाने के चांस सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Sobhita-Naga शादी के 2 दिन बाद पहुंचे मंदिर, सादगी में दिखीं नई नवेली दुल्हन
कौन हो सकता है बेघर? (Bigg Boss 18 Nomination)
बिग बॉस से 9 हफ्ते में कशिश कपूर, सारा अरफीन खान और चुम दरांग इनसाइडर वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, पीछे हैं, लेकिन इन तीनों में भी चुम को लोग शो में देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आखिरी मुकाबला कशिश कपूर और सारा खान के बीच होने वाला है, क्योंकि यह दोनों ही सबसे पीछे हैं। वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, सारा अरफीन खान के इस हफ्ते घर से बाहर होने की सबसे ज्यादा चांस है। क्या सारा अरफीन खान का सफर यहीं खत्म हो जाएगा या बिग बॉस के घर में एक और चौंकाने वाला मोड़ आएगा? यह जानने के लिए फैंस को अभी वीकेंड का वार का इंतजार करना होगा।
फराह खान बनीं बिग बॉस 18 की होस्ट
इस बार सलमान खान वीकेंड के वार पर घरवालों की क्लास लगाने के लिए नहीं होंगे। सलमान खान इस समय दुबई में है और ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में फराह खान घरवालों की क्लास लगाएंगी। फराह खान पहले भी बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार होस्ट कर चुकी हैं, अब देखना होगा कि इस हफ्ते फराह किसकी रिमांड लगाती हैं।
यह भी पढ़ें: Preity Zinta ही मेरे तलाक के लिए दोषी, 29 साल बड़े डायरेक्टर की पूर्व पत्नी ने किए थे बड़े खुलासे