Bigg Boss 18 Makers Double Standards: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे अपने फिनाले के नजदीक जा रहा है, वैसे-वैसे शो में ड्रामा भी बढ़ रहा है। फैमिली वीक में सभी घरवाले 3 महीने बाद अपनी फैमिली से मिलकर इमोशनल हो गए। घर में चाहत पांडे की मां आईं और उन्होंने आते ही अविनाश पर हमला बोल दिया। ऐसे में अब वीकेंड के वार में सलमान खान ने चाहत पांडे से उनकी के बर्ताव पर बात की, इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के रिलेशनशिप को भी पब्लिक के सामने ला खड़ा किया है।
सलमान ने चाहत से पूछा ये सवाल
दरअसल, बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान एक फोटो दिखा रहे हैं, जिसमें वो चाहत से उनके रिलेशनशिप के बारे सवाल-जवाब कर रहे हैं। इस दौरान अविनाश भी चाहत के बारे में कुछ ऐसा बोल रहे हैं, जिन्हें चाहत बोलने से उनको रोक रही हैं। सलमान खान के चाहत से उनकी मां के अविनाश पर भद्दे आरोप लगाने के बाद इस तरह की हरकत से एक बार फिर मेकर्स पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
बिग बॉस मेकर्स का ये कैसा दोगलापन?
बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में जिस तरह से मेकर्स अब जिस तरह चाहत की मां के तीखी बातों पर एक्ट्रेस के ही कैरेक्टर को नेशनल टेलीविजन पर उछालने पर सोशल मीडिया पर लोग भी सवाल उठा रहे हैं। जहां एक तरफ मेकर्स ने पिछले वीक ही अविनाश को वुमेनाइजर बोलने पर घर के अंदर कोर्ट-कचहरी तक बैठा दी थी। वहीं, अब खुद मेकर्स ही एक लड़की की पर्सनल लाइफ को इस तरह से टेलीविजन पर डिस्कस कर रहे हैं।
Sahi kha chahat Rajat ne koi Kuch bhi bol sakta hai & avinsh is never close friends with Pandey jo oh uski bat karwaegi Apne bande se he’s lying,#ChahatPandey #BBQueenChaahat#ChahatPandey | #BiggBoss |#BB18
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) January 4, 2025
मेकर्स पर यूजर्स ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है, ‘चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड हो या ना हो वो बाद की बात है। मगर इस फोटो के आधार पर बिग बॉस आप अविनाश को कैरेक्टर सर्टिफेकेट देने के लिए नेशनल टेलीविजन पर चाहत का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं, यह एक घटिया कदम है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अविनाश मिश्रा को टेलीविज़न इंडस्ट्री से बहिष्कृत कर देना चाहिए क्योंकि उनके साथ काम करने वाली लड़की सुरक्षित नहीं रहेगी। आज वो चाहत पांडे के साथ जो कुछ भी कर रहे हैं वो सही नहीं है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए बिग बॉस 18 के मेकर्स को अविनाश मिश्रा को बचाने के लिए लगता है लड़कियों की चरित्र हत्या कर रहे हैं। पहले कोर्ट रूम लगाकर कशिश को किया, अब चाहत पांडे की चरित्र हत्या कर रहे हो।’
Ohh God biggboss ek ladke ki chakkar main or kitna niche giroge app log shame on channel @ColorsTV @BiggBoss @JioCinema
makers. Tumko kya panchayat hai chahat ka bf agar hai bhi to. She doesn’t need anyone’s permission to date someone and it is her…
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) January 4, 2025
THIS IS GOING TO BE THE MOST DISGUSTING EPISODE OF BB18. Makers literally brought recordings and proofs to character assassinate chahat Pandey again.
Chahat’s mom being a single mother spoke for her daughter,that was her only fault.But still no bashing for lomda’s statement 🙂💔 pic.twitter.com/in7LnXjeBS
— 𝐕. (@whenvsayshiiii) January 4, 2025
यह भी पढ़ें: Sky Force Trailer: अक्षय-सारा की ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर से कल उठेगा पर्दा, थियेटर पर इस दिन देगी दस्तक