Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, पूरा घर करणवीर मेहरा के खिलाफ खेलता नजर आ रहा है। वीकेंड के वार पर फराह खान सबकी क्लास भी लगाती दिखाई देने वाली हैं और सबसे ज्यादा शॉकिंग यह है कि बिग बॉस 18 को उन्होंने करणवीर मेहरा का शो कह दिया है। मगर इस बीच अब बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कोई आउट नहीं होने वाला है, लेकिन 5 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा के टारगेट पर जरूर रहने वाले हैं।
करणवीर के टारगेट पर रहेंगे ये 5 कंटेस्टेट्स
-
एडिन रोज
-
कशिश कपूर
-
यामिनी मल्होत्रा
-
तजिंदर पाल सिंह बग्गा
-
सारा अफरीन खान
यह भी पढ़ें: ‘सिगरेट जलाकर पूछा…’, Shahrukh khan ने ‘पहेली’ की कहानी सुन क्या कहा, Amol Palekar जुबानी
क्यों करण के दुश्मन बने ये 5 घरवाले
दरअसल, बिग बॉस 18 के घर में इस वीक एविक्शन नहीं होने वाला है, मगर सभी घरवालों को एक टास्क दिया गया। जिसमें उनको एक घरवाले को बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना था। जिसमें हमेशा ही तरह अविनाश मिश्रा ने तो करणवीर मेहरा का नाम लिया। मगर ईशा और विवियन ने करण का नाम नहीं लिया। मगर एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, कशिश कपूर, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और सारा अफरीन खान ने चुम दारंग को नॉमिनेट करने के लिए वोट किया है, जिसकी वजह से यह पांच के पांच कंटेस्टेंट अब करणवीर मेहरा की हिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। क्योंकि करण और चुम दोनों काफी करीब है और चुम के लिए करण किसी भी लड़ने के लिए तैयार रहते हैं।
Housemates were asked to EVICT one contestant amongst nominated ones.
☆ Avinash took Karanveer name
☆ Eisha took Digvijay name
☆ Shilpa & Karan took Sara name
☆ Edin, Yamini, Sara, Bagga & Kashish took Chum name
☆ Shrutika, Chum, Vivian, Chahat, Rajat, & Digvijay took…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
इन 2 कंटेस्टेंट ने चुम को दिया धोखा
करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 में कम ही लोगों से बनती है, जिसमें उनके सबसे करीब चुम दारंग है। मगर कशिश कपूर और यामिनी मल्होत्रा दोनों चुम दारंग के साथ बैठती हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने उन्हें नॉमिनेट करके उन्हें धोखा दिया है। अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि इस धोखे का चुम किस तरह से इन दोनों को मुंहतोड़ जवाब देती है।
यह भी पढ़ें: Rajesh Khanna को बताया इनसिक्योर, सुपरस्टार पर Amol Palekar के चौंकाने वाले खुलासे