Chum Darang Ex Boyfriend: बिग बॉस 18 में अरुणाचल प्रदेश से आई चुम दरांग के गेम को दर्शक पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस 18 (bigg boss 18) के घर में हर टास्क में चुम कमाल करके दिखा रही हैं और इस वजह से लोग उनसे काफी इंप्रेस हैं। गेम के अलावा करणवीर मेहरा के साथ उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। वीकेंड का वार में तो सलमान खान भी उनके और करण के रिश्ते पर सवाल कर चुके हैं, लेकिन चुम ने रिवील किया है कि वो शायद अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पास वापस जा सकती हैं। जिनके साथ उनका 10 साल का रिलेशनशिप रहा है और पिछले 3 साल पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि चुम का एक्स बॉयफ्रेंड आखिर कौन है, जिसके लिए वो करण को छोड़ देंगी।
इस वजह से ट्रोल हुईं चुम दरांग
करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिलेशनशिप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वीकेंड का वार पर कहा कि वो अपने एक्स के वापस जा सकती हैं। इसकी वजह से कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि वो क्यों करण से अपनी नजदीकियां बढ़ा रही हैं, जब वो किसी के पास वापस जाने का सोच रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही बग्गा ने किए 3 बड़े खुलासे, बताया सबसे फेक कौन?
कौन है चुम दरांग का एक्स बॉयफ्रेंड?
ऐसे में हर कोई चुम दरांग के एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर चुम के साथ एक शख्स का नाम काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड बता रहे हैं। चुम के एक्स बॉयफ्रेंड मॉडल हृशांत गोस्वामी को बताया जा रहा है, जिनके साथ उनकी कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं।
बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं हृशांत गोस्वामी
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि चुम के एक्स भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। जी हां, बिग बॉस सीजन 4 में हृशांत गोस्वामी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। हालांकि चुम और हृशांत के रिलेशनशिप की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन चुम के करीबियों का कहना है कि हृशांत गोस्वामी सिर्फ उनके एक अच्छे दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें: Khesari ने एक्ट्रेस संग की ऐसी हरकत, गुस्साए Ravi Kishan, बोले- हम अंदर से भरे हुए हैं…