Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आए दिन लड़ाई और बहस छिड़ी रहती है। छोटी-छोटी बातों पर घर के सदस्य हाथापाई पर उतर आते हैं। टास्क हो या फिर घर के मुद्दे, सीधे तौर पर तो कोई बात करने को तैयार ही नहीं होता है। ऐसा ही कुछ फिर से बिग बॉस 18 में देखने को मिला है। रजत दलाल और अविनाश के बीच लड़ाई इतनी भयानक हो गई है कि दोनों में से किसी एक को घर से बेघर करने की नौबत आ गई। अब देखना ये होगा कि कौन होता है घर से बेघर?
ईशा से लगाई लड़ाई की चिंगारी
बिग बॉस 18 के घर में एक पार्ले जी टास्क होता है। इस टास्क में दिग्विजय राठी विनर बनते हैं। विनर को एक पार्ले जी का पैक मिलता है जिसमें से ईशा एक बिस्किट उठा लेतीं हैं। इसपर दिग्विजय बोलते हैं कि पूछकर उठाओ बिस्किट। बस फिर क्या ईशा के जिगरी यार अविनाश मिश्रा का पारा हाई हो जाता है और वो दिग्विजय से लड़ना शुरू कर देते हैं।
#BB18 #Exclusive Update:
There has been a big physical fight between #DigvijayRathee and #AvinashMishra–#RajatDalal.#DigvijayRathee pushed #AvinashMishra, then #AvinashMishra grabbed the collar of #DigvijayRathee, Digvijay again pushed and made remarks related to Rajat and…
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 4, 2024
क्यों छिड़ी घरवालों के बीच लड़ाई?
बिग बॉस के अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स’ के मुताबिक दिग्विजय और अविनाश की बीच जोरदार हाथापाई होती है।दिग्विजय, अविनाश को धक्का मारते हैं। ऐसे में अविनाश भड़क जाते हैं। वह दिग्विजय का कॉलर पकड़ लेते हैं। दिग्विजय फिर से अविनाश को धक्का मारते हैं और फिर रजत दलाल पर स्टेटमेंट पास करते हैं। दिग्विजय का स्टेटमेंट सुनते ही रजत भड़क जाते हैं और दिग्विजय को मारने दौड़ते हैं। ऐसे में विवियन डीसेना बीच में आते हैं और दिग्विजय को पिटने से बचा लेते हैं। फिर विवियन, दिग्विजय को फटकार लगाते हैं।
BREAKING NEWS !!
During fight of #DigvijayRathee vs #RajatDalal and #AvinashMishra
All housemates vote to power evict either rajat and Avinash… maximum housemates vote #RajatDalal
All power goes to #Salman hand in this #Rajat evict or not.#BiggBoss18
— True Khabri 🔥🔥 (@BB16TrueKhabri) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: ‘प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो…’ बाबिल के डिप्रेशन में जाने से भावुक हुईं Irrfan Khan की पत्नी
रजत दलाल होगे बेघर?
बिग बॉस के अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘ट्रु खबरी’ के मुताबिक दिग्विजय वर्सेस अविनाश और रजत दलाल की लड़ाई घर में इतनी बढ़ जाती है कि घर वालों को डर लगने लगता है। घरवाले आपस में किसी एक को घर से बेघर करने के लिए वोट करते हैं। घरवाले चाहते हैं कि रजत दलाल या फिर अविनाश मिश्रा में से किसी एक को बाहर जाना चाहिए। इसमें घर से बाहर जाने के लिए सबसे ज्यादा वोट रजत दलाल को मिलते हैं। अब देखना ये होगा कि वीकेंड के वार पर सलमान खान क्या फैसला लेते हैं। वो रजत दलाल को घर से बेघर करेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला, सामने आईं तस्वीरें