Saturday, 18 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Grand Finale की तारीख, समय और कहां देखें शो के फाइनल डे की लाइव स्ट्रीमिंग?

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले होने को बस एक दिन ही बचा हुआ है। फैंस विनर का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके पहले आइए आपको बताते हैं कि ग्रैंड फिनाले की लाइव स्टईमिंग से लेकर शो के आखिरी पड़ाव को कहां और कब देख सकते हैं।

Bigg Boss 18 Grand Finale
Bigg Boss 18 Grand Finale

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के विनर के हाथों में ट्रॉफी का दर्शकों को काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। आखिरी पड़ाव को बस एक ही दिन का इंतजार है। बचे हुए कंटेस्टेंट की जर्नी वीडियो देखने के बाद उनके फैंस ने तो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर मान लिया है। लेकिन असली विनर तो ग्रैंड फिनाले वाले दिन ही पता चल पाएगा। इसके साथ आइए आपको बताते हैं कौन हैं कि विनर को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है। साथ ही आपको बताते हैं कि शो के आखिरी पड़ाव को कहां, कब देख सकते हैं।

बिग बॉस 18 में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचे हैं

बिग बॉस 18 के हाउस में कुल 6 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं जिनमें से विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा शामिल हैं। शो अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है बीते एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट की जर्नी वीडियो दिखाई गई है जिसे देखकर फैंस ने तो अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को मन में विनर मान लिया है।

Bigg Boss 18 GRAND FINALE: Bottom 3 Revealed, Who's Set To Battle For The  Trophy? Find Out Now! News24 -

बिग बॉस 18 की विनर ट्रॉफी और प्राइज मनी?

वीकेंड के वार के एपिसोड में इस सीजन के विनर की ट्रॉफी की झलक देखने को मिली थी। इस बार की ट्रॉफी गोल्डन रंग की है, जिसमें एक तरफ BB का लोगो और दूसरी तरफ एक पिलर बना हुआ है। ट्रॉफी के निचले हिस्से में “बिग बॉस 18 विनर” लिखा हुआ है। यह ट्रॉफी पिछले सीजन 17 की तुलना में ज्यादा चमकदार और शानदार नजर आ रही है। रिपोर्टेस के मुताबिक बिग बॉस 18 के विनर को 50 लाख रुपए की प्राइज मनी इसके साथ ट्रॉफी दी जाएगी।

Bigg Boss 18 Finale: When And Where To Watch Live Stream Of Salman  Khan-Hosted Show - News18

 

फिनाले की परफॉर्मेंस

विवियन डीसेना और चाहत पांडे की डांस सरप्राइज भी देखने लायक होगी। उसके बाद अविनाश मिश्र और ईशा सिंह का रोमांटिक डांस होगा। उसके बाद रजत दलाल, विवियन, करणवीर और अविनाश की कंबाइन डांस परफॉर्मेंस होगी। करणवीर और चुम दरांग की रोमांटिक केमिस्ट्री भी डांस से देखने को मिलेगी। अंत में शिल्पा के साथ करणवीर और विवियन डीसेना की स्पेशल परफॉर्मेंस होगी।

#BiggBoss18 finale dance performances #VivianDsena vs #KaranveerMehra face-off performance #VivianDsena & #ChahatPandey duet#AvinashMishra & #EishaSingh on a romantic track#RajatDalal with Vivian, Karanveer & Avinash
Karanveer & #ChumDarang romantic track
Karanveer, Vivian &…

— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 16, 2025

बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले की तारीख और समय

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025, रविवार को होगा। दर्शक इसे रात 9:30 बजे से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं। फिनाले एपिसोड में शो के एविक्ट हो चुके कंटेस्टेंट्स भी शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी फिनाले वाले दिन नहीं आएंगे।

यह भी पढे़ं:  Saif Ali Khan मामले में आरोपी का Exclusive CCTV फुटेज आया सामने, स्टेशन पर दिखा आखिरी बार

कौन हैं टॉप 3?

जनता के वोटिंग के आधार पर सीजन का विनर का नाम फिनाले के दिन सलमान खान खुद बताएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, ये फैसला सिर्फ दर्शकों की वोटिंग ट्रेंड पर निर्भर करेगा।

यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan पर हुए हमले पर Kareena Kapoor का बयान आया सामने, बोलीं- आरोपी ने कुछ नहीं चुराया

First published on: Jan 18, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.