Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के फिनाले का दिन नजदीक आ रहा है और शो को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। शो में विवियन डीसेना के अलावा करणवीर मेहरा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। करणवीर मेहरा के गेम को फराह खान ने भी वीकेंड के वार में सराहा था। मगर जैसे-जैसे गेम का फिनाले पास आ रहा है, वैसे-वैसे लग रहा है कि करण का ध्यान खेल से भटक गया है। करणवीर मेहरा के गेम से ध्यान भटक गया है, क्योंकि वो अब खुद की जीत से ज्यादा चुम दरांग के लिए लड़ते दिखाई देते हैं। चुम को करण फिनाले में ले जाने के लिए अपनी सारी कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से वो अपना गेम भूल गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘खामोशी सबसे गहरी…’ तलाक की खबरों के बीच Dhanashree के पति चहल की नई पोस्ट
करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
बिग बॉस के टिकट टू फिनाले में भी विवियन डीसेना और चुम दरांग पहुंच गए हैं, जिसके पीछे सबसे बड़ा हाथ करण का खुद है। करण ने अपनी जगह टिकट टू फिनाले के लिए चुम दरांग को दावेदार बनाया है। चुम के लिए करण का प्यार अब साफ दिखाई देने लगा है और ऐसा लग भी रहा है कि चुम की वजह करण अब जीत का सपना भी भूल गए हैं। जिस तरह करण खेल रहे हैं, उन्हें देखकर यही लगता है कि वो ट्रॉफी भी चुम को ही उठाते देखना चाहते हैं। वैसे करण ऐसे पहले नहीं है, उनसे पहले भी बिग बॉस के इतिहास में ऐसे कई कंटेस्टेंट देखने को मिले हैं, जो लव-लपाटा के चलते गेम से भटक गए थे।
आसिम रियाज
बिग बॉस 13 में आसिम रियाज का नाम भी इसी लिस्ट में आता है, क्योंकि वो भी अपने सीजन के सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट बन गए थे। आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन जैसे ही शो में वाइल्ड कार्ड हिमांशी खुराना की एंट्री हुई। उसके बाद से आसिम का सारा फोकस हिमांशी पर ही हो गया था, जिसकी वजह से उनका ध्यान खेल से हटा था। हालांकि इन सबके बावजूद को टॉप 2 में पहुंच गए थे, लेकिन फिर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
करण कुंद्रा
बिग बॉस 15 की शुरूआत में करण कुंद्रा को पहले ही लोगों ने शो का विनर घोषित कर दिया था, लेकिन वो भी लड़की के प्यार की वजह से ट्रॉफी उठाने से चूक गए। करण के सीजन में उनको एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश से प्यार हो गया था और तेजस्वी पर ध्यान लगाने की वजह से करण कुंद्रा जीतते भी हार गए। जहां लोग करण को देखना पसंद कर रहे थे, लेकिन वो अपना गेम ही भूल गए। करण तो तेजस्वी के प्यार में डूब गए, लेकिन तेजस्वी ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम की।
कुशाल टंडन
‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान बनी थीं, लेकिन उनके सीजन में एक कंटेस्टेंट ऐसा था। जिसकी लड़कियां दीवानी थी और उसे शो के विनर के तौर पर देखा भी जा रहा था। जी हां, हम कुशाल टंडन की बात कर रहे हैं, जो शो में गौहर खान के प्यार में डूब गए थे। कुशाल भी गौहर से लव-लपाटा करने के चक्कर में गेम में पीछे रह गए थे।
यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे के बड़े किसिंग सीन की इनसाइड स्टोरी, फिल्में भी हो गई थीं फेल