Edin Rose Emotional Post: बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एडिन रोज इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। एडिन रोज के सिर से कुछ दिनों पहले ही पिता का साया उठा है और अब एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एडिन के पिता के निधन की खबर को उनके दोस्त और को-कंटेस्टेंट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पुष्टि की थी।
यह भी पढ़ें: ‘प्लस साइज’ एक्ट्रेस कहलाने पर भड़कीं Anjali Anand, गोविंदा-ऋषि कपूर के लिए कह दी ये बात
एडिन रोज को आई पिता की याद
बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस एडिन रोज ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में एडिन के साथ उनके पिता नजर आ रहे हैं, कभी उनको अपने कंधे पर बिठाए हुए दिख रहे हैं और कभी उनके साथ बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं। एडिन रोज ने अपनी चाइल्डहुड फोटोज के साथ एक इमोशनल नोट में अपने दिल का दर्द उड़ेला है।
ए़डिन ने कैप्शन में जाहिर किया दर्द
एडिन रोज ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जिस दिन तुमने मुझे पहली बार थामा था, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार तुम्हारा हाथ थामा था, मैं तुमसे प्यार करता हूं डैड, आराम से रहो।’ एडिन की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस को सांत्वना दे रहे हैं।
एडिन रोज को कहां से मिली पॉपुलैरिटी
एडिन रोज के पिता के निधन की पुष्टि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने की थी। तेजिंदर ने इंस्टा स्टोरी लगाई थी, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एडिन के पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस मुश्किल समय में एडिन और उनके पूरे परिवार को प्यार, सांत्वना और शक्ति भेज रहा हूं। ईश्वर करे कि ये यादें आपके दिलों को शांति और सुकून दें।’
यह भी पढ़ें: Netflix ने 481 करोड़ में खरीदे रॉम-कॉम फिल्म के राइट्स, Prime Video को छोड़ा पीछा