Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Digvijay Rathee के बाद 2 और कंटेस्टेंट बेघर, वीकेंड के वार पर सलमान खान ने किया एलिमिनेट

Bigg Boss 18 Shocking Double Elimination:  बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी के शॉकिंग एविक्शन के बाद दो कंटेस्टेंट को एक साथ एलिमिनेट कर दिया गया है। इन दो लोगों को ऑडियंस के वोटिंग के आधार पर बाहर किया गया है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Shocking Double Elimination: बिग बॉस 18 में दो हफ्तों से किसी का एलिमिनेशन नहीं हो रहा था। लेकिन बिग बॉस ने अब पूरा खेला ही पलट कर रख दिया है। पहले तो घरवालों के वोट के आधार पर दिग्विजय राठी को अचानक से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद रातो रात ही घर से डबल एविक्शन में इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा को भी बाहर कर दिया है। बता दें कि मेकर्स ने डबल एविक्शन जनता की वोटिंग के आधार पर किया है।

इडिन रोज का सफर खत्म  

वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली इडिन रोज का बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो गया है। उनकी बोल्डनेस और ग्लैमरस अंदाज भी उन्हें शो में टिकाने में कामयाब नहीं रहा है। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से इडिन रोज को जनता के सबसे कम वोट मिले थे। इसी वजह से उन्हें बेघर कर दिया गया है। वोटिंग ट्रेंड में लास्ट में आने के साथ ही टाइमगॉड श्रुतिका की रैंकिग लिस्ट में भी उनका नाम लास्ट में था।

यामिनी मल्होत्रा हुई बेघर

वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली यामिनी मल्होत्रा की भी बिग बॉस 18 की जर्नी समाप्त हो गई है। उन्हें भी जनता से सबसे कम वोट मिले हैं, जिसकी वजह से उनका एलिमिनेशन हुआ। इनके गेम और घर में बनते-बिगड़ते रिश्ते को देखकर पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि यामिनी घर से बेघर हो सकती हैं। हालांकि, तजिंदर बग्गा के इविक्शन के दौरान वह बच गई थीं, लेकिन इस बार जनता ने उन्हें कम वोट देकर घर से बेघर कर दिया। टाइमगॉड श्रुतिका ने यामिनी को बॉटम 5 में रखा था। रैंकिंग टास्क के बाद यामिनी ने इमोशनल होते हुए कहा था कि वह श्रुतिका की रैंकिंग की वजह से बाहर नहीं होना चाहतीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता के वोट के आधार पर उन्हें बाहर किया जाता है तो उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी। अब वह वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से बाहर हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Digvijay Rathee के बाद इन 5 कंटेस्टेंट से ही होगा कोई आउट

रैंकिंग टास्क में सबसे कम मिले थे घरवालों के वोट

बिग बॉस 18 में नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस के घर में कॉन्ट्रिब्यूशन के हिसाब से रैंकिंग करना था। इसमें उन्होंने घरवालों को बॉटम 6 के कंटेस्टेंट से किसी एक का नाम बताने को कहा जिसे बाहर होना चाहिए। इसमें चुम, करणवीर, चाहत, दिग्विजय ने यामिनी का नाम लिया। शिल्पा ने एडिन का नाम लिया और रजत, विवियन, अविनाश, सारा, कशिश, ईशा, एडिन और यामिनी ने दिग्विजय का नाम लिया। ज्यादातर वोट दिग्विजय के अगेंस्ट गए। इसके बाद उनका सफर खत्म हो गया। दिग्विजय के बाद अब एडिन और यामिनी का भी सफर खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: दिग्विजय के बाहर होते ही बदला गेम, जानें आज क्या होगा?

First published on: Dec 21, 2024 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.