Bigg Boss 18: बिग बॉस पर हर सीजन में बायस्ड होने के आरोप लगते आए हैं। इसका सबूत इस हफ्ते ही देखने को मिल गया है। दिग्विजय राठी का अचानक एविक्शन काफी शॉकिंग रहा है। उनके बेघर होने के बाद बिग बॉस ने खुद उन्हें टॉप 5 बताया। इस एविक्शन से सलमान खान भी काफी शॉक्ड हुए। बेघर होते ही दिग्विजय राठी ने घर में फेक लोगों के नाम गिनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना दोस्त भी बताया है।
बिग बॉस 18 के फेक लोग कौन?
दिग्विजय राठी के बाहर आते ही जब उनसे पूछा गया कि उन्हें घर में सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन लगते हैं। तो उन्होंने विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और अविनाश को सबसे फेक बताया है। दिग्विजय ने कहा कि ये लोग बड़े एक्टर्स हैं और घर में भी सभी एक्टिंग कर रहे हैं। अभी तक किसी की भी रियल साइड बाहर नहीं आई है। उन्होंने बताया कि ये लोग अपनी इमेज को प्रोटेक्ट करने में लगे हैं। ये लोग सोच समझ कर बोलते हैं ताकि उनको फैंस की तरफ से कोई बैकलैश मिले। इन तीनों को एक सेल में रहने वाले कंटेस्टेंट का दर्जा दिया है।
घर में कौन लोग हैं दोस्त
दिग्विजय से जब पूछा गया कि घर में उनका दोस्त कौन है। इसपर उन्होंने बताया कि चाहत पांडे उनकी अच्छी दोस्त बनी। पहले उनसे कोई बॉन्ड नहीं बना था लेकिन बीते कुछ दिनों से चाहत और वो साथ बैठने उठने लगे थे। और फिर वो उनके साथ बढ़िया बनने लगी थी। इसके साथ ही उन्होंने चुम का नाम लिया। दिग्विजय ने बताया कि चुम के साथ न चाहते हुए भी एक बॉन्ड बन गया था। घर के बाहर के सिर्फ इन्हीं दो लोगों से मिलना चाहेगे।
दिग्विजय ने किसे बताया विनर?
बिग बॉस के घर से बाहर होने से पहले का दिग्विजय का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही। इस प्रोमो में दिग्विजय ने कहा, “घर के अंदर 11 ऐसे लोग हैं, जिन्हें मैं बाहर देखकर भी मिलना नहीं चाहूंगा। पिछले 48 दिन मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन रहे। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे हर कोई एक्टिंग कर रहा है। मैं भी खुद को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता था। अगर बिग बॉस की ट्रॉफी का कोई हकदार है, तो वो…” लेकिन इससे पहले कि वह नाम लेते, वीडियो खत्म हो गया। अब इस सवाल का जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेगा।
Exclusive interview of Digvijay 🚨#DigvijayRathee ne #KaranveerMehra and #VivianDsena ko fake bola
Digvijay ko bhar ate hi karanveer ki reality dikh gyi
Dost Chahat Pandey 👏#ChahatPandey #BBQueenChaahat #24HourStarChaahat#ChahatPandey #BiggBoss18…
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) December 21, 2024
यह भी पढ़ें: ‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं…’ पहली बार भगदड़ वाली घटना पर बोले Allu Arjun
बिग बॉस ने दिग्विजय के टॉप 5 में बताया था
बिग बॉस 18 में नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस के घर में कॉन्ट्रिब्यूशन के हिसाब से रैंकिंग करना था। इसमें उन्होंने घरवालों को बॉटम 6 के कंटेस्टेंट से किसी एक का नाम बताने को कहा जिसे बाहर होना चाहिए। इसमें चुम, करणवीर, चाहत, दिग्विजय ने यामिनी का नाम लिया। शिल्पा ने एडिन का नाम लिया और रजत, विवियन, अविनाश, सारा, कशिश, ईशा, एडिन और यामिनी ने दिग्विजय का नाम लिया। उनके बाहर होने के बाद बिग बॉस ने खुद कहा था कि अगर वो इविक्ट नहीं होते तो जनता के वोट्स के आधार पर टॉप 5 की लिस्ट में होते।
यह भी पढ़ें: Anupamaa से लेकर ‘मेरा बालम थानेदार’ तक, जानें टीवी दुनिया की 5 बड़ी खबरें