Bigg Boss 18: कलर्स के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग दोनों को काफी पसंद किया जा रहा है। चुम और करण दोनों हमेशा साथ रहते हैं और करण और चुम की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं। शो में हाल ही में फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें चुम की मां और करण की बहन आए थे। इस दौरान चुम की मां के सामने करण काफी ज्यादा शर्मा रहे थे, जिसकी वजह से लोग अविनाश और श्रुतिका सब लोग उन्हें चिढ़ा रहे थे। इस बीच अब चुम ने बताया है कि उनकी मां को करण पसंद है या नहीं?
यह भी पढ़ें: Deva Teaser: क्या ‘सिंघम’ को टक्कर देगा ये ‘दबंग’, ‘देखें शाहिद का खाकी अवतार
चुम की मां आईं करण को पसंद
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा की नजदीकियां चुम दरांग के साथ बिग बॉस 18 में साफ देखने को मिल रही हैं। ऐसे में करण के हाव-भाव भी चुम दरांग की मां के साथ काफी अलग थे, वो उनके साथ काफी ज्याद तहजीब के साथ रहे, उनको देखकर छुपकर बाथरूम भी चले गए थे। अब बिग बॉस 18 के आखिरी एपिसोड में करणवीर मेहरा और चुम दरांग फैमिली के जाने के बाद रात को अपने बेड पर बैठे होते हैं और तब दोनों बातें करते हैं। तब करण कहते हैं कि उन्हें चुम की मां पसंद आई।
चुम की मां को कैसे लगे करण?
चुम दरांग इस बात को सुनकर करण से बोलती हैं कि मेरी मां अच्छी है, लेकिन वह थोड़ी ‘खतरनाक’ भी है। चुम की बात सुनकर करण उनसे सीधा सवाल करते हैं कि क्या उसकी मां उन्हें पसंद करती हैं? चुम हंसते हुए बोलती हैं ‘नहीं’। उसके बाद चुम कहती हैं कि उनसे क्यों नहीं पूछा मुझसे क्यों पूछ रहे हो। तब करण उनको बताते हैं कि मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि वो मुझे पसंद करती हैं और वो बाहर मेरे पासी घाट आने का इंतजार कर रही हैं। चुम इस पर अजीब-सा रिएक्ट करते हुए कहती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
कैसा है चुम-करण का कनेक्शन
बिग बॉस 18 में ही करणवीर मेहरा और चुम दरांग की मुलाकात हुई है और दोनों की बॉन्डिंग लोगों को पसंद आ रही है। करण और चुम दोनों की दोस्ती घर के अंदर और बाहर भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। करण कई बार एक्सेप्ट कर चुके हैं कि वो चुम को पसंद करते हैं, लेकिन चुम बोल चुकी हैं कि यह उनके लिए मुश्किल है। दरअसल, वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पास भी वापस जा सकती हैं, जिसके साथ वो 10 साल तक रिलेशनशिप में रही हैं।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार, चुनाव में हार, पावर का खेल एक शादी फेल; पहचाना कौन?