Bigg Boss 18: इस हफ्ते बिग ‘बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ में फराह खान ने शो को करणवीर मेहरा का शो करार दिया। इसके साथ ही विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के साथ करणवीर मेहरा की तिगड़ी के अजीब रिश्ते को लेकर भी जमकर बात हुई। इनके अलावा इस बार के ‘वीकेंड का वार’ का घर के रिश्तों में गहरा असर देखने को मिलने वाला है। इस सीजन में कुछ दोस्त भी बन गए हैं, जिनके बाहर चर्चे भी हो रहे हैं, लेकिन अब घर की दो दमदार जोड़ियों में दरार आती नजर आई है, जिसका असर आने वाले दिनों में घर के बदलते समीकरण में भी देखने को मिल सकता है।
दो दमदार जोड़ियों में आई दरार!
अगर आप सोच रहे हैं कि हम चाहत और रजत या फिर शिल्पा और करण की बात कर रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल, इस बार उन दो जोड़ियों में तकरार देखने को मिली है, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे थें। हम करणवीर मेहरा और चुम दरांग और अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की बात कर रहे हैं। जहां चुम को करण से उखड़े लहजे में बात करते देखा गया, तो दूसरी तरफ अविनाश ने अपने दोस्त विवियन को सीधे नॉमिनेट ही कर डाला है।
करण की इस बात खफा हुई चुम
दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ में फराह खान ने सभी घरवालों को पॉवर दी थी कि वो सभी नॉमिनेट हुए कंटेस्टेट्ंस में से किसी एक का नाम ले जिसे वो घर से बेघर करना चाहते हैं। ऐसे में ज्यादा वोट कशिश और चुम को मिलते हैं, दोनों को लास्ट में बराबर वोट मिलते हैं। उसके बाद करण अपना वोट सारा को देता है और शिल्पा भी वैसा ही करती है। इस वजह से चुम उन दोनों से गुस्सा हो जाती है, क्योंकि वो दोनों उसको बचाने की बजाय सारा को निकालने पर फोकस करते हैं। इस बात से अब चुम और करण के बीच दरार आ गई है, चुम ने करण से बोल भी दिया है कि वो अपने गेम के लिए उसको एविक्ट तक करा सकता है।
Pehle se Sirf #KaranveerMehra ko hi pata tha ki No eviction h.
But kyu ??Sahi Kaha #AvinashMishra ne jab yehi karna h to pehle hi bata do. Kyu ki #ChumDarag ko kam vote mile the lekin… lekin… lekin
So biased makers of #BB18 #ColorsTv #FarahKhan @ColorsTV @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/IZy95yWEi0
— Deepak Kumar (@itsdeepak4you) December 8, 2024
यह भी पढ़ें: Malaika Arora के मिस्ट्री मैन की खुली असलियत, जानें कौन हैं वो?
अविनाश मिश्रा ने बदला गेम
अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को अभी तक सिर्फ करण और उसकी टीम के खिलाफ खेलते देखा गया था। मगर जिस तरह से हर ‘वीकेंड का वार’ में विवियन, शिल्पा और करण के टॉपिक पर बात होती है, उससे अविनाश को जलन होने लगी है। अविनाश को लग रहा है कि बिग बॉस ईशा और उनसे ज्यादा उनके मुद्दों पर भी विवियन को तवज्जो दे रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने विवियन को इस हफ्ते नॉमिनेट कर सबको चौंका दिया है।
घर के सारे समीकरण बदलने तय
करण और विवियन अलग-अलग टीम बनाकर खेल रहे हैं और अब दोनों की ही टीम में खटास आ गई है। ऐसे में एक बात तो साफ हो गई है कि जल्द ही घर में सारे समीकरण बदलते हुए दिखने वाले हैं। चुम भी अब अपने गेम को मजबूत करती दिखाई दे सकती हैं और शायद वो अपना पाला भी बदल ले। अविनाश ने तो खुले तौर पर अब विवियन से दुश्मनी मोड़ ले ली है और ऐसे में विवियन आगे क्या कदम उठाता है और यह दुश्मनी आगे कितनी लंबी चलेगी। यह तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा।
यह भी पढ़ें: Fateh Movie Teaser: ‘जनाजा शानदार निकलेगा!’ सोनू सूद की ‘फतेह’ का टीजर जारी, क्या है कहानी?