---विज्ञापन---

करणवीर-चुम के रिश्ते को मां की हरी झंडी, जानें बाहर निकलते ही मीडिया से क्या बोलीं?

Bigg Boss 18 Chumveer: करणवीर मेहरा और चुम दरांग को लेकर उनके परिवार ने मीडिया से बात की है। उनके द्वारा दिए गए बयान से ऐसा लग रहा है कि दोनों के फैंस को खुशखबरी मिल सकती है।

Bigg Boss 18 Chumveer
Bigg Boss 18 Chumveer

Bigg Boss 18 Chumveer: बिग बॉस 18 के फिनाले में कुछ दिन शेष बचे हैं। धीरे-धीरे घरवालों के रिश्ते की सच्चाई सामने आ रही है। हाल ही में बिग बॉस में हुए फैमिली वीक में कंटेस्टेंट की घरवालों ने भी अपनों को बताया है कि कौन उनके लिए बेहतर है और कौन नहीं। घर के लॉयल रिश्ते की बात करें तो चुम दरांग का नाम सबसे पहले आता है। करणवीर के साथ उनके बॉन्ड को फैंस से लेकर दोनों के घरवाले काफी पसंद कर रहे हैं। इनके रिश्ते पर हाल ही में चुम की मां और बहन ने तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। अब कयास लगाया जा रहा है कि क्या दोनों के फैंस को खुशखबरी मिल सकती है?

चुम की मां से मिली रिश्ते को हरी झंडी

फैमिली वीक के दौरान चुम दरांग की मां ‘बिग बॉस 18’ के घर पहुंची। वह करणवीर की बातों से टांग खींचते हुए नजर आईं। लेकिन एक्ट्रेस की मां ने दोनों के रिश्ते को लेकर ज्यादा बात नहीं की। अब शो से बाहर आने के बाद उन्होंने करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। मां के इस बयान से फैंस को लग रहा है कि एक्ट्रेस के परिवार ने दोनों के रिश्ते को हरी झंडी दिखा दी है।

चुम की मां ने करणवीर मेहरा को अपने घर बुलाने का इनविटेशन देकर आईं हैं। उन्होंने कहा कि वह करणवीर को अरुणाचल प्रदेश घुमाना चाहती हैं। चुम की मां का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

बहन ने ‘चुमवीर’ को बताया सबसे हिट टैग

सोशल मीडिया पर चुम दरांग की बहन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी बहन बोल रही हैं कि ‘चुमवीर’ हैशटैग इस सीजन का सबसे पसंदीदा है। उन्होंने करणवीर मेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस दोस्ती को लेकर सीरियस हैं और घर से बाहर आने के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग शो जैसी ही रहने वाली है। उन्होंने बताया कि करणवीर ने ही चुम को घर में घुलने-मिलने में मदद की है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss से लौटे 5 फैमिली मेंबर्स से पूछा- विनर कौन? एक नाम सबसे आगे

टॉप 2 में करणवीर और चुम को देखना चाहती है फैमिली

चुम दरांग की बहन ने टॉप 2 कंटेस्टेंट्स का नाम लेते हुए कहा कि वे करणवीर और चुम को साथ देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि दोनों का बॉन्ड काफी आगे तक चलने वाला है। वहीं चुम की मां से जब पूछा गया कि वो बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथों में देखना चाहती हैं, तो उन्होंने चुम के बाद करणवीर का नाम लिया है। चुम की फैमिली की तरफ से करणवीर के लिए इतना सपोर्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की मां ने ऐसा क्या बोला, शर्म से लाल हुए Karanveer-Chum Darang

 

First published on: Jan 03, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.