Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

चाहत पांडे की मां का Bigg Boss पर बड़ा दावा, बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढने वाले को 21 लाख का इनाम

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान द्वारा दिखाए गए केक की फोटो के लड़के को ढूंढने वाले को 21 लाख रुपए का इनाम देगीं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फिनाले से चंद दिनों दूर इससे पहले शो में कई कंटेस्टेंट की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। हाल ही में फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा के साथ कई कंटेस्टेंट पर निशाना साधते हुए उन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अपनी बेटी के कैरेक्टर को साफ बताते हुए अविनाश के बर्ताव पर कॉमेंट की थी। इसके बाद वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने भी चाहत पांडे के रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठाए थे। अब चाहत की मां ने घर के बाहर बिग बॉस के मेकर्स को ओपन चैलेंज दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

चाहत की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को दिया चैलेंज

वीकेंड के वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे को निशाना बनाया। उनकी रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल खड़े किए थे और एक्ट्रेस के सेट का एक वीडियो दिखा कर बाहर उनका 5 साल का रिलेशन होने का दावा भी किया था। इसके बाद शो के बाहर चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को ओपन चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम या उसकी तस्वीर ढूंढ लाते हैं, तो मैं उन्हें 21 लाख रुपये इनाम दूंगी। इस बयान को बिग बॉस की अपडेट शेयर करने वाले पेज ‘खबरी’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अब देखना होगा कि बिग बॉस के मेकर्स चाहत की मां द्वारा दिए गए बयान को एक्सेप्ट करते हैं या नहीं।

चाहत किसे कर रही डेट?

बिग बॉस मेकर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत पांडे एक गुजराती लड़के को डेट कर रही हैं। सलमान खान ने वीकेंड के वार के दौरान उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड का घरवालों के सामने खुलासा किया था। बताया गया है कि बिग बॉस में एंट्री करने से पहले चाहत ने अपनी मां से बॉयफ्रेंड से मुलाकात भी कराई थी। हालांकि, उनकी मां इस रिश्ते से खुश नहीं थी और चाहती हैं कि उनकी बेटी उनकी ही कास्ट में शादी करे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: इन तीन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेट की तलवार, क्या फिनाले से पहले पलटेगा गेम?

फैमिली वीक में चाहत की मां ने इन कंटेस्टेंट को बनाया निशाना

फैमिली वीक के दौरान चाहत की मां ने घर में आते ही अविनाश को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने एक्टर से कहा था कि गांव में गोबर डालने वाली लड़की भी उसे घास नहीं डालेगी। इसके बाद ईशा की मां के सामने शालीन संग ईशा के रिश्ते पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि ईशा और शालीन की कई वीडियोज वायरल हुई हैं, और लोग ईशा को “बहूरानी” कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की गेम की 5 कमियां, सलमान ने कहा- गेम ओवर

First published on: Jan 06, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.