Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फिनाले से चंद दिनों दूर इससे पहले शो में कई कंटेस्टेंट की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। हाल ही में फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा के साथ कई कंटेस्टेंट पर निशाना साधते हुए उन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अपनी बेटी के कैरेक्टर को साफ बताते हुए अविनाश के बर्ताव पर कॉमेंट की थी। इसके बाद वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने भी चाहत पांडे के रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठाए थे। अब चाहत की मां ने घर के बाहर बिग बॉस के मेकर्स को ओपन चैलेंज दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
चाहत की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को दिया चैलेंज
वीकेंड के वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे को निशाना बनाया। उनकी रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल खड़े किए थे और एक्ट्रेस के सेट का एक वीडियो दिखा कर बाहर उनका 5 साल का रिलेशन होने का दावा भी किया था। इसके बाद शो के बाहर चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को ओपन चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम या उसकी तस्वीर ढूंढ लाते हैं, तो मैं उन्हें 21 लाख रुपये इनाम दूंगी। इस बयान को बिग बॉस की अपडेट शेयर करने वाले पेज ‘खबरी’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अब देखना होगा कि बिग बॉस के मेकर्स चाहत की मां द्वारा दिए गए बयान को एक्सेप्ट करते हैं या नहीं।
Mummy Pandey knows makers all the moves bro 🔥
Mummy top 3 is Vivian Rajat chahat,And Aunty ne bola ki agar Chahat ko sach me kabhi koi ladka pasand aaya to wo saadi karwa dengi, unko love marriage se koi problem nhi hai, aur agar dusre cast ka bhi hoga…
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) January 5, 2025
चाहत किसे कर रही डेट?
बिग बॉस मेकर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत पांडे एक गुजराती लड़के को डेट कर रही हैं। सलमान खान ने वीकेंड के वार के दौरान उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड का घरवालों के सामने खुलासा किया था। बताया गया है कि बिग बॉस में एंट्री करने से पहले चाहत ने अपनी मां से बॉयफ्रेंड से मुलाकात भी कराई थी। हालांकि, उनकी मां इस रिश्ते से खुश नहीं थी और चाहती हैं कि उनकी बेटी उनकी ही कास्ट में शादी करे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इन तीन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेट की तलवार, क्या फिनाले से पहले पलटेगा गेम?
फैमिली वीक में चाहत की मां ने इन कंटेस्टेंट को बनाया निशाना
फैमिली वीक के दौरान चाहत की मां ने घर में आते ही अविनाश को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने एक्टर से कहा था कि गांव में गोबर डालने वाली लड़की भी उसे घास नहीं डालेगी। इसके बाद ईशा की मां के सामने शालीन संग ईशा के रिश्ते पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि ईशा और शालीन की कई वीडियोज वायरल हुई हैं, और लोग ईशा को “बहूरानी” कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की गेम की 5 कमियां, सलमान ने कहा- गेम ओवर