Bigg Boss 18 Chahat Pandey: बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते खूब सारा घमासान देखने को मिला है। करणवीर मेहरा की जहां कोने-कोने में बात होने लगी है, तो दूसरी तरह दिग्विजय भी हर लड़ाई का हिस्सा बने नजर आ रहे हैं। फराह खान ने भी घरवालों को आईना दिखाया है, लेकिन इस बीच घर में सबसे भोली और शरीफ बनने वाली चाहत पांडे को लेकर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें झूठी बोल रहे हैं।
सिंगल नहीं हैं चाहत पांडे!
चाहत पांडे शो के पहले दिन से ही सुर्खियां बटोर रही हैं और उनके गेम को लोग पसंद भी कर रहे हैं। चाहत और रजत की बॉन्डिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं, लेकिन हाल ही में रजत ने बताया है कि बाहर उनकी गर्लफ्रेंड है। इस बीच चाहत का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने भी हिंट दे डाला है कि वो सिंगल नहीं हैं। हालांकि चाहत ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं किया है कि वो कौन है।
यह भी पढ़ें: ‘बंद कर लो पहले ही…’ मलाइका अरोड़ा से हुई AP Dhillon के कॉन्सर्ट में भूल, यूजर्स लेने लगे मौज
चाहत पांडे की हो चुकी है सगाई ?
बिग बॉस 18 की लाइव फीड से एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें चाहत पांडे के साथ वीडियो में कशिश कपूर नजर आ रहीं हैं। क्लिप में कशिश कपूर संग चाहत डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रही हैं और दोनों बातें कर रहे हैं। तभी बातें करते हुए चाहत के मुंह से निकल जाता है कि क्यूट तो है तुम्हें दिखाऊंगी, तभी कशिश उनकी टांग खींचते हुए कहती हैं कि अब मुंह से निकल गया, फिर चाहत बोलती हैं कि मैंने कहां कुछ बोला। इसी बीच चाहत कशिश को अपने हाथ की तरफ इशारा करते हुए उन्हें अपनी इंगेजमेंट रिंग भी दिखाती हैं। ऐसे में अब चाहत ने खुद ही हिंट दे दिया है कि उनकी सगाई हो चुकी है।
चाहत पांडे निकलीं झूठी! (Bigg Boss 18 Chahat Pandey)
बता दें कि चाहत पांडे को लोग झूठा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि जब उन्होंने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ली थी। तब उन्होंने खुद को सिंगल बताया था और साथ ही इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के सामने कहा था कि वो उसकी शख्स से शादी करेंगी, जिसे उनके पैरेंट्स उनके लिए पसंद करेंगे। ऐसे में बाहर बॉयफ्रेंड या मंगेतर होने की पोल खुलते ही चाहत को लेकर झूठी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के शो में सच्चे प्यार पर बोलीं एवरग्रीन रेखा, कहा- सिर्फ एक बार…