Soniya Bansal Quit Industry: किसी ने इस्लाम तो किसी ने धर्म के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी है और अब बिग बॉस 17 फेम एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को हमेशा के लिए गुडबॉय बोल दिया है। बॉलीवुड और साथ मूवीज और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सोनिया बंसल का नाम भी अब इस लिस्ट में शुमार हो गया है। सोनिया बसंल को पॉपुलैरिटी टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ से मिली थी। एक्ट्रेस सोनिया बंसल ग्लैमर की दुनिया का बड़ा नाम हैं और वो सोशल मीडिया पर भी अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। मगर अब सोनिया बंसल ने चकाचौंध की दुनिया से दूरी बना ली है और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस फैसले के पीछे का कारण भी रिवील किया है।
यह भी पढ़ें: ICU में हैं Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन, टीम ने जारी किया पहला बयान
सोनिया बंसल ने छोड़ी एक्टिंग इंडस्ट्री
बिग बॉस 17 की सोनिया बंसल अक्सर ही अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं , मगर अब सोनिया ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है। सोनिया बंसल ने एक्टिंग वर्ल्ड से छोड़ने का खुद ऐलान किया है और इसके पीछे की वजह भी बताई है। सोनिया बंसल के फैंस को इस खबर से झटका लगा है, जो उनके काम को पसंद करते हैं। बिग बॉस 17 में भी सोनिया का नाम चर्चा में रहा था और उनके इविक्शन से फैंस काफी दुखी हुए थे।
सोनिया ने क्यों उठाया ये कदम?
सोनिया बंसल ने ई-टाइम्स से खास बातचीत में कहा, ‘हम दूसरों के लिए करने में इस कदर बिजी हो जाते हैं कि खुद के लिए ही करना भूल जाते हैं। मुझे फील हुआ कि मुझे पता ही नहीं है कि मेरा आखिर मकसद क्या है? परफेक्ट बनने और ज्यादा कमाने की रेस में मैंने खुद को ही कहीं खो दिया है। पैसा, फेम और पॉपुलैरिटी ये सबकुछ मेरे पास है, लेकिन मेरे पास सुकून नहीं है। उस पैसे का क्या ही करोगे, जब आपके पास सुकून ही नहीं है। बाहर से सबकुछ है और अंदर आप खाली होंगे। ये जिंदगी का सबसे डार्क फेज होता है और इसलिए मैं सोचना चाहती हूं कि मैं अपनी लाइफ में आखिर क्या चाहती हूं।’
सोनिया बंसल करेंगी नई शुरुआत
सोनिया बंसल ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह के साथ अपने आगे का प्लान भी शेयर किया। सोनिया बंसल ने कहा, ‘इंडस्ट्री से मुझे फेम तो मिला, मगर ठहराव नहीं मिला। मेरे पास सांस लेने का वक्त नहीं था और अब मैं शो ऑफ नहीं कर सकती। मुझे सिर्फ अब अपने लिए जीना है और इसलिए अब मैं लाइफ कोच बनना चाहती हूं।’ इसके साथ ही सोनिया बंसल ने आगे बताया है कि वो अब स्पिरिचुअलिटी के मार्ग पर बढ़ना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ कपल के घर गूंजेगी किलकारी, पापा बनने वाले हैं राम चरण के भाई