Gully Boy 2: 2019 में रिलीज हुई इंडियन स्ट्रीट रैपर्स डिवाइन और नेजी की स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘गली बॉय’ के सीक्वल की खबरें जोरों पर हैं। और उससे भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है इस ‘गली बॉय 2’ की कास्ट। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘गली बॉय 2’ की नई कास्टिंग है विक्की कौशल और अनन्या पांडे। लगा ना झटका? ‘गली बॉय’ को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं। इसकी कहानी को जोया अख्तर और रीमा कागती ने मिलकर लिखी और फिर जोया ने इसे डायरेक्ट भी किया। रणवीर सिंह- मुराद, आलिया भट्ट- सफीना और सिद्धांत चतुर्वेदी- MC शेर बने।
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai के कैमियो पर डायरेक्टर का बड़ा बयान, 25 साल बाद किया ये खुलासा
‘गली बॉय’ ने बटोरी थी खूब तारीफ
रणवीर सिंह की ये लास्ट सुपरहिट फिल्म रही है। इसके बाद वो ‘रॉकी और रानी’ के हिट होने का दावा करते रहें, लेकिन ‘गली बॉय’ के बाद से रणवीर के खाते में कोई हिट नहीं आई है। यही हाल सिद्धांत चतुर्वेदी का भी है। MC शेर बने इस एक्टर को देखकर लगा था कि क्या पोटेंशियल है, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोशे में सिद्धांत भी खो गए हैं। मगर ‘गली बॉय-2’ में आलिया भी नहीं हैं, जो पहली फिल्म में ‘धोपतुंगी तेरे को’ बोल-बोल कर बहुत खूब तारीफें बटोर ले गई थीं।
‘गली बॉय 2’ का डायरेक्टर भी बदला
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘गली बॉय 2’ की कहानी को इस बार डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी अर्जुन वरैन सिंह की है। उन्होंने इससे पहले – ‘एक्सेल’ और ‘खो गए हम कहां’ डायरेक्ट की थी। उस फिल्म में अनन्या भी थी और अर्जुन को लगता है कि अनन्या में बहुत पोटेंशियल है, जो अभी तक सामने नहीं आया है।
सेकंड पार्ट की अलग होगी कहानी
बताया जा रहा है कि ‘गली बॉय 2’ के कॉन्सेप्ट की शुरुआत से ही विक्की कौशल इससे जुड़े हुए हैं और विक्की के पोटेंशियल में किसी को कोई शक नहीं है। बस विक्की और अनन्या साथ में कैसे लगेंगे, ये सोचा नहीं जा रहा है। वैसे रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ‘गली बॉय’ और ‘गली बॉय 2’ की कहानी में कोई मेल नहीं है, यानि कि ये उम्मीदें छोड़ दीजिए कि रणवीर सिंह, आलिया और सिद्धांत की मुलाकात सेकंड पार्ट में विक्की-अन्नया से होगी। ये स्टैंड अलोन नई फिल्म होने वाली है, जिसमें अलग रैपर की कहानी ‘गली बॉय’ ब्रांड नेम से सामने आने वाली है।
इन मूवीज में काम कर रहे विक्की-अनन्या
अब ‘गली बॉय 2’ कब शुरू होगी और अनाउंसमेंट कब होगी? इस पर कोई अपडेट नहीं है। मगर फिल्म पर काम शुरू हो गया है। फिलहाल विक्की भी ‘लव एंड वॉर’ में बिजी हैं। ‘छावा’, ‘पुष्पा 2’ से क्लैश से बचकर पोस्टपोन हुई, तो उसकी कोई खोज खबर ही नहीं है। वहीं अनन्या सी-शंकरन नायर की लाइफ पर बन रही फिल्म ‘शंकरा’ में काम कर रही हैं, हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है। बाकी इंस्टाग्राम और फिल्मी पार्टीज में तो उन्हें आप रोज देखते ही हैं। ‘गली बॉय’ की नेक्स्ट अपडेट आएगी तो इन्फॉर्मेशन आप तक जरूर पहुंचाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: बाथरूम सीन का क्या है सच? Chum को Karanveer के दिए लव-बाइट का मीडिया ने किया पर्दाफाश